Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:38 AM (IST)
मुजफ्फरपुर जंक्शन के समस्तीपुर डिवीजन में आने के बाद विकास कार्यों में तेजी लाने के प्रयास जारी हैं। डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान असंतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सफाई और अन्य कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। 11 और 12 सितंबर को निरीक्षण होने वाले हैं जिसके लिए तेजी से तैयारी चल रही है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। हाजीपुर रेलखंड पर स्थित गोरौल स्टेशन पर बरौनी-ग्वालियर का नया स्टापेज दिया गया है। उक्त स्टेशन पर काफी दिनों से इस ट्रेन का स्टापेज के लिए इलाके के लोग आंदोलन कर रहे थे। कुछ दिनों पहले अनिश्चितकालीन अनशन पर लोग बैठे थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अधिकारियों के आश्वासन पर सभी माने थे। इसकी सूचना रेलवे बोर्ड तक गई। वहां से निर्देश मिलने के बाद पूर्व मध्य रेल के सीपीटीएम ने इसका आदेश जारी किया है। इसमें 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 12 सितंबर से रुकनी शुरू हो जाएगी।
यह ट्रेन 12 सितंबर को सुबह 08:44 बजे पहुंचेगी और 08:46 में रवाना होगी। वहीं अप में 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 12 सितंबर को रात 21:56 बजे गोरौल स्टेशन पर रुकेगी और 21:58 बजे खुलेगी। इस ट्रेन के दो मिनट से अप व डाउन में ठहराव को लेकर इलाके के लोगों में खुशी है।
बता दें कि बरौनी-ग्वालियर के अलावा 15559 व 15560 जयनगर-दानापुर और दानापुर-जयनगर इंटरसिटी ट्रेन की गोरौल में स्टापेज की मांग की जा रही है। इसमें से एक बरौनी-ग्वालियर का स्टापेज हो गया, अब लोगों को इंटरसिटी ट्रेन की स्टापेज का इंतजार है।
मुजफ्फरपुर जंक्शन के नए डीविजन में आने से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
मुजफ्फरपुर जंक्शन के समस्तीपुर डीविजन में जाने के बाद विकास की गति में तेजी लाने के लिए रेल अधिकारी लगातार प्रयास में हैं। मुजफ्फरपुर जंक्शन दो वर्ष कार्य में पीछे हो जाने से पिछले दिनों निरीक्षण में आए नये डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने असंतोष जाहिर करते हुए एरिया अफसर, रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अफसर के साथ अन्य रेल अधिकारियों को साफ-सफाई से लेकर सब दुरुस्त करने का आदेश दिया है।
![Muzaffarpur Juction]()
उसके बाद सात-आठ नंबर प्लेटफार्म के पास गंदगी और अव्यवस्थित निर्माण को सही करने में रेल अधिकारी जुटे हुए हैं। मंगलवार को एरिया अफसर के नेतृत्व में आरएलडीए की टीम ने साफ-सफाई के कार्यों का जायजा लिया।
खबर है कि 11 सितंबर को समस्तीपुर डीआरएम फिर दिए हुए टास्कों पर कितना काम हुआ, इसका निरीक्षण करेंगे। 12 सितंबर को पूर्व मध्य रेल के जीएम का भी आगमन होने वाला है।
उसके बाद पता चला है कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सह सीइओ सतीश कुमार भी आएंगे। इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है। स्टेशन रोड की ओर से रास्ते को समतल बनाया गया है। निर्माण कार्य से किसी यात्री को परेशानी नहीं हो इसको लेकर सर्कुलेटिंग एरिया की घेराबंदी भी की गई है।
अनारक्षित काउंटर के पास निकल रही शौचालय की गंदगी को भी सही किया गया है। शौचालय के भवन को रंग-रोगन करने का आदेश दिया गया है। प्लेटफार्म आठ वाले रेलवे ट्रैक पर फैली गंदगी व कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग को जोड़ने वाले पाथ-वे की सफाई को लेकर भी कहा गया है।
एरिया अफसर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार, आरएलडीए से मनोज कुमार सहित अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- जोगबनी से इरोड के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बक्सर और रघुनाथपुर में भी मिला ठहराव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।