Muzaffarpur Amrit Bharat: मुजफ्फरपुर से जल्द चलेगी अमृत भारत ट्रेन, इंजन का ट्रायल रन सफल
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर गतिशक्ति योजना से बनाई गई अत्याधुनिक वॉशिंग पिट को अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है। इस वॉशिंग पिट को बनाने में नौ करोड़ की राशि खर्च की गई है। मंगलवार को इंजन दौड़ाकर ट्रायल लिया गया। ट्रायल में सफल होने पर सोनपुर रेलमंडल सहित पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जंक्शन पर गतिशक्ति योजना से बनाए गए अत्याधुनिक वॉशिंग पिट को अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) चलाने के लिए तैयार किया जा रहा है। इसे बनाने में नौ करोड़ की राशि खर्च हुई है। मंगलवार को इंजन दौड़ाकर ट्रायल लिया गया। ट्रायल में सफल होने पर सोनपुर रेलमंडल सहित पूर्व मध्य रेल के उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। रेलवे बोर्ड को भी अवगत कराया जाएगा।
वॉशिंग पिट के दोनों तरफ ट्रेन गुजारने के लिए लाइन भी तैयार कर ली गई है, ताकि अमृत भारत ट्रेन का इंजन दोनों तरफ आ-जा सके। पहले नारायणपुर अनंत इंड की तरफ ही वॉशिंग पिट प्लेस होता था, लेकिन अब रामदयालु के इंड की तरफ भी ट्रेन जा सकेगी।
छह महीने पहले रेलवे बोर्ड ने जारी किया था आदेश:
गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेल में सोनपुर रेलमंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर रेलमंडल के साथ सभी रेल मंडलों से 11 अमृत भारत, वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है। रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद छह महीना पहले रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल को यह आदेश जारी किया था। मुजफ्फरपुर से अमृत भारत ट्रेन चलाने का आदेश हुआ था।
इसके लिए जंक्शन के दो नंबर वॉशिंग पिट को इलेक्ट्रिफायड करने का आदेश था, लेकिन नौ करोड़ की लागत से गतिशक्ति योजना के तहत दो नंबर अत्याधुनिक वाशिंग पिट तैयार हुआ। बाद में सोनपुर डीआरएम ने दो नंबर वाशिंग पिट को से ही अमृत भारत ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, लेकिन श्रीराम लला दर्शन को लेकर यह देश के विभिन्न हिस्सों से सौ से अधिक ट्रेन चलाए जाने पर यह मामला पीछे रह गया।
इस बीच समस्तीपुर रेल मंडल से एक वंदे भारत सियालदह तक चला दिया गया। अब इधर फिर से अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए सोनपुर रेलमंडल की ओर से पहल शुरू कर दी गई है। अभी तक वाशिंग पिट को गतिशक्ति ने सोनपुर रेलमंडल को हैंडओवर ही नहीं किया है।
अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए मुजफ्फरपुर जंक्शन के एक नंबर वॉशिंग पिट पर इंजन दौड़ा कर ट्रायल लिया गया। जागरण
नारायणपुर अनंत मालगोदाम में 19 नंबर लाइन पर रुकेगी मालगाड़ी
नारायणपुर अनंत मालगोदाम में 19 नंबर आधी रेल लाइन को बढ़ाकर फुल रैक की लाइन तैयार कर दी गई है। अब इस लाइन पर 21 नहीं 42 वैगन मालगाड़ी की रैक खाली होगी। इसके लिए काफी दिनों से तैयारी चल रही थी। सोनपुर रेलमंडल प्रबंधक विवेक भूषण सूद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे, फिर भी काफी दिन लग गए।
नारायणपुर मालगोदाम में जब से 19 नंबर छोटी रेल लाइन बनी, तब से वैसे ही थी। कितने रेल अधिकारी आए और गए लेकिन इस रेल लाइन को पूरा वैगन प्लेस होने वाली लाइन नहीं बना सका, लेकिन सोनपुर डीआरएम की पहल पर यह कार्य पूरा करा लिया गया। मंगलवार को इस लाइन पर मालगाड़ी दौड़ा कर सफल ट्रायल कर लिया गया। शाम तक बैलास्ट गिराकर कर लाइन को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है।
इस लाइन पर अब 42 वैगन की फुल रैक मालगाड़ी प्लेस होगी। इससे रेलवे के साथ व्यापारियों को भी फायदा होगा। इस लाइन पर पहले 21 वैगन की मालगाड़ी प्लेस की जाती थी। 42 वैगन की मालगाड़ी को दो पार्ट करके दो लाइन पर माल उतारने के लिए लाना पड़ रहा था।
इससे अधिक समय लगने पर रेलवे के साथ व्यापारियों को भी घाटे का सामना करना पड़ रहा था। अब फुल रैक गाड़ी एक साथ प्लेस हो जाएगी। उक्त लाइन पर पहली माल गाड़ी डाक मेल सेवा का रिप्लेस किया गया। व्यापारियों ने कहा समय से खाली होकर मालगाड़ी समय से निकल जाएगी। इससे जुर्माना लगने से बच सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।