Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur: जदयू नेता ने महादलित बस्ती में मचाया उत्पात, 3 लोगों को पीटा; CM नीतीश लेंगे एक्शन!

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 02:03 PM (IST)

    बिहार के मोतीपुर में जदयू नेता विनय पटेल ने महादलित बस्ती में उत्पात मचाया और तीन लोगों को घायल कर दिया। पीड़ितों ने जदयू नेता और उनके समर्थकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है जिसमें जदयू नेता एक जाति विशेष को गाली देते सुने जा रहे हैं। पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

    Hero Image
    जदयू नेता ने महादलित बस्ती में मचाया उत्पात, 3 लोगों को पीटा; CM नीतीश लेंगे एक्शन!

    संवाद सहयोगी, मोतीपुर। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नरियार बरैठा गांव की महादलित बस्ती में प्रखंड जदयू अध्यक्ष व उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का इलाज सीएचसी में कराया गया।

    इस बाबत महादलित बस्ती के मिंटू कुमार के आवेदन पर पुलिस ने जदयू नेता विनय पटेल, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार, प्रवीण कुमार व देवेंद्र राय के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    बताया गया कि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय पटेल की महादलित बस्ती में जमीन है। जमीन पर मक्के की फसल लगी थी। दो दिनों पहले फसल को मवेशी ने नुकसान पहुंचा दिया। इसके बाद जदयू नेता का आक्रोश फूट पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस्ती में किया गाली-गलौज

    अपने समर्थकों के साथ महादलित बस्ती में पहुंच कर उन्होंने सामूहिक रूप से गाली-गलौज किया। मना करने पर मिंटू कुमार, राजन कुमार व पप्पु कुमार को जमकर पीटा। मारपीट में तीनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

    जदयू नेता पर गंभीर आरोप

    बस्ती के लोगों का आरोप है कि प्रखंड जदयू अध्यक्ष विनय पटेल अक्सर यहां आकर धौस दिखाते हैं। बस्ती की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। इससे बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

    इधर, विनय पटेल ने भी आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध फसल नुकसान का विरोध करने पर गाली-गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    वायरल हुआ जदयू नेता का ऑडियो क्लिप

    इस बीच जदयू के प्रखंड अध्यक्ष का एक ऑडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। इसमें वह एक जाति विशेष को गाली देते सुने जा रहे हैं। हालांकि, इस प्रसारित ऑडियो की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है। इस ऑडियो के प्रसारित होने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनके विरुद्ध कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

    गठबंधन के नेताओं ने किया किनारा

    दूसरी ओर, गठबंधन में शामिल पार्टी ने अपना वोट बैंक सुरक्षित रखने के लिए प्रसारित हो रहे ऑडियो से अपने को किनारा कर लिया है।

    राजद ने की जदयू नेता की बर्खास्तगी की मांग

    मोतीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय पटेल का गाली-गलौच करते वीडियो प्रसारित होने के बाद राजनीतित गलियारे में सियासत तेज हो गई है।

    बुधवार को बरूराज में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल सर्राफ ने जदयू प्रखंड अध्यक्ष को अविलंब पार्टी से बर्खास्त करने की मांग की है।

    उन्होंने कहा है कि यदि जदयू कार्रवाई नहीं करता है, तो राजद परिवार नेता प्रतिपक्ष के माध्यम से मामले को सदन तक रखेगा।

    ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: 'बिहार में चुनाव का रिजल्ट आने के बाद मैं...', मुकेश सहनी ने कर दिया बड़ा एलान

    ये भी पढ़ें- Lalu Yadav: 'हम लोगों के रहते हुए कैसे...', केजरीवाल की हार के बाद लालू यादव ने दिया BJP को चैलेंज

    comedy show banner