Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए ट्रेन का रूट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 01:55 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है। प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन फारबिसगंज से दानापुर जाएगी और मुजफ्फरपुर में रात 905 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू होगा। जंक्शन पर ओवरलोड माल ठेला से एलईडी टीवी टूटने के मामले में जांच शुरू हो गई है और सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर को एक और मिली वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। पूर्णिया में 15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 02631 फारबिसगंज-दानापुर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन अररिया कोर्ट, पूर्णिया जंक्शन, बनमनखी, दौराम मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, सलोना, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते दानापुर जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फारबिसगंज से दोपहर साढ़े तीन बजे चलेगी। मुजफ्फरपुर में रात 09:05 बजे पहुंचेगी और 09:10 बजे दानापुर के लिए चलेगी। यहां से अब दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेंगी। इसके पहले पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी होते गोरखपुर चल रही थी।

    दूसरी ट्रेन जोगबनी से मुजफ्फरपुर होकर दानापुर जाएगी। इसके साथ जोगबनी व ईरोड के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन का भी शुभारंभ होगा।

    संजोगबनी से पूर्णिया-कटिहार-मानसी-बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-नागपुर-विजयवाड़ा-पेरम्बूर- काटपाडी के ई-रोड स्टेशन पहुंचेगी।   यह ट्रेन अभी उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलाई जाएगी।

    दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा व छेहरटा (अमृतसर) के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन भी सहरसा से उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी।

    सुपौल-सरायगढ़-झंझारपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मुरादाबाद-अंबाला कैंट के रास्ते सहरसा व छेहरटा (अमृतसर) के बीच चलेगी। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को दी है।

    जंक्शन पर ठेला पर अधिक ऊंचाई से सामान ले जाने पर रोक, त्रिस्तरीय जांच शुरू

    जंक्शन पर ओवरलोड माल ठेला से दो एलईडी टीवी क्षतिग्रस्त होने के मामले में डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा के आदेश पर त्रिस्तरीय जांच शुरू हो गई है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर ठेला पर अधिक ऊंचाई तक माल लेकर चलना मनाही हो गई है। समस्तीपुर मंडल से कामर्शियल अधिकारी ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है।

    एलईडी टीवी टूटने के मामले की कुछ कामर्शियल अधिकारियों ने गुरुवार को जांच की। साथ ही पार्सल अधिकारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने भी जांच की है। सीसी कैमरे के फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुराने सीसी कैमरे में छह घंटे से अधिक की रिकॉर्डिंग नहीं होने से फुटेज नहीं मिला।

    आरपीएफ खुफिया का इस्तेमाल कर पता लगाने में जुटी है। बताते हैं कि सीसी कैमरे काफी पुराना होने व मेंटेनेंस नहीं होने से शो-पीस बने हैं। इन सभी में अब रिकार्डिंग होनी भी बंद हो गई है। पार्सल के पास से हटेगा एलईडी टीवी आरपीएफ के साथ कमर्शियल व पार्सल अधिकारी ने एलईडी टूटने की जांच की गई तो पता चला कि वहां पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई दो फीट अधिक है। वहां पर आठ फीट पर एलईडी टीवी लगा है, इसलिए वहां माल ठेला से टकराया है।

    इसको लेकर कॉमर्शियल अधिकारी ने वहां से एलईडी टीवी हटाने का आग्रह किया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ओवरलोड माल ठेला चलाए जाने पर बुधवार को पार्सल के पास दो एलईडी टीवी क्षतिग्रस्त हो गए थे। संयोग अच्छा था कि इस हादसे का कोई यात्री शिकार नहीं हुआ। इसको लेकर आरपीएफ में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।