मुजफ्फरपुर को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; जानिए ट्रेन का रूट
मुजफ्फरपुर को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिली है। प्रधानमंत्री मोदी 15 सितंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन फारबिसगंज से दानापुर जाएगी और मुजफ्फरपुर में रात 905 बजे पहुंचेगी। इसके साथ ही अमृत भारत एक्सप्रेस का भी परिचालन शुरू होगा। जंक्शन पर ओवरलोड माल ठेला से एलईडी टीवी टूटने के मामले में जांच शुरू हो गई है और सुरक्षा बढ़ाई गई है।

जंक्शन पर ठेला पर अधिक ऊंचाई से सामान ले जाने पर रोक, त्रिस्तरीय जांच शुरू
जंक्शन पर ओवरलोड माल ठेला से दो एलईडी टीवी क्षतिग्रस्त होने के मामले में डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा के आदेश पर त्रिस्तरीय जांच शुरू हो गई है। साथ ही प्लेटफॉर्म पर ठेला पर अधिक ऊंचाई तक माल लेकर चलना मनाही हो गई है। समस्तीपुर मंडल से कामर्शियल अधिकारी ने जीआरपी व आरपीएफ के साथ अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है।
एलईडी टीवी टूटने के मामले की कुछ कामर्शियल अधिकारियों ने गुरुवार को जांच की। साथ ही पार्सल अधिकारी व आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने भी जांच की है। सीसी कैमरे के फुटेज से पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन पुराने सीसी कैमरे में छह घंटे से अधिक की रिकॉर्डिंग नहीं होने से फुटेज नहीं मिला।
आरपीएफ खुफिया का इस्तेमाल कर पता लगाने में जुटी है। बताते हैं कि सीसी कैमरे काफी पुराना होने व मेंटेनेंस नहीं होने से शो-पीस बने हैं। इन सभी में अब रिकार्डिंग होनी भी बंद हो गई है। पार्सल के पास से हटेगा एलईडी टीवी आरपीएफ के साथ कमर्शियल व पार्सल अधिकारी ने एलईडी टूटने की जांच की गई तो पता चला कि वहां पर प्लेटफॉर्म की ऊंचाई दो फीट अधिक है। वहां पर आठ फीट पर एलईडी टीवी लगा है, इसलिए वहां माल ठेला से टकराया है।
इसको लेकर कॉमर्शियल अधिकारी ने वहां से एलईडी टीवी हटाने का आग्रह किया है। बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ओवरलोड माल ठेला चलाए जाने पर बुधवार को पार्सल के पास दो एलईडी टीवी क्षतिग्रस्त हो गए थे। संयोग अच्छा था कि इस हादसे का कोई यात्री शिकार नहीं हुआ। इसको लेकर आरपीएफ में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।