Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मधौल से रामदयालु तक फोरलेन होगी सड़क, 17 किलोमीटर लंबा रिंग रोड भी बनेगा

    Updated: Wed, 21 May 2025 08:47 PM (IST)

    मधौल से रामदयालु तक फोरलेन निर्माण की भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा बहुप्रतीक्षित चंदवारा पुल का फेज वन एवं फेज टू के लिए काम तेज गति से जारी है। फेज वन का काम 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया ताकि लोगों के आने- जाने की सुविधा जल्द बहाल की जा सके।

    Hero Image
    मधौल से रामदयालु तक फोरलेन होगी सड़क, 17 किलोमीटर लंबा रिंग रोड भी बनेगा

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पांच जनवरी को जिले में प्रगति यात्रा के दौरान पहुंचे थे। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इन योजनाओं का अपडेट लेने के लिए बुधवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना से वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। इसमें डीएम सुब्रत कुमार सेन समेत अन्य पदाधिकारी जुड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने कहा कि योजनाओं का लगातार फालोअप कर तेजी से कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बिंदुवार सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

    बताया कि मधौल से रामदयालु तक फोरलेन निर्माण की भी स्वीकृति मिल चुकी है। इसे लेकर टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा, बहुप्रतीक्षित चंदवारा पुल का फेज वन एवं फेज टू के लिए काम तेज गति से जारी है।

    फेज वन का काम 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया, ताकि लोगों के आने- जाने की सुविधा जल्द बहाल की जा सके। फेज टू के तहत तकनीकी बीड हो गया है तथा वित्तीय बीड प्रक्रियाधीन है। निविदा हो चुकी है। विदित हो कि यह चंदवारा पुल के चालू होने को लेकर 13वीं डेडलाइन निर्धारित की गई है। अप्रैल में 12वीं डेडलाइन फेल हो गई थी।

    रिंग रोड का डीपीआर फाइनल, स्वीकृति के लिए भेजा:

    जिले के पूर्वी भाग में मधौल से बखरी तक करीब 17 किलोमीटर लंबा रिंग रोड बनाया जाना है। इसकी भी स्वीकृति मिल चुकी है। डीएम ने बताया कि इसका डीपीआर फाइनल हो चुका है। एनएचआई की ओर से इसे स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है।

    गोबरसही और रामदयालु आरओबी का टेंडर फाइनल हो चुका है। जून के प्रथम सप्ताह से कार्य शुरू हो जाएगा। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से सबहा-मरीचा पथ का निर्माण भी शीघ्र शुरू होगा। एकरारनामा की प्रक्रिया चल रही है।

    इन योजनाओं की मिली है स्वीकृति, कार्य शुरू की प्रक्रिया:

    • चांदनी चौक से भगवानपुर चौक तक पुल सहित सड़क चौड़ीकरण 44.7617 करोड़ रुपये से किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम मुजफ्फरपुर को सौंपा गया है। वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि इस कार्य के लिए टेंडर हो गया है।
    • 27.28 करोड़ की लागत से गायघाट प्रखंड के भटगामा से मधुरपट्टी घाट पर पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल पूर्वी दो के द्वारा किया जाना है। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है।
    • 5.92 करोड़ की लागत से औराई प्रखंड के घनश्यामपुर पंचायत अंतर्गत तकिया टोला एवं मथुरापुर पंचायत के सुंदरखौली में तीन पुलों का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल 2 के द्वारा किया जाना है। इस पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
    • 11.61 करोड़ की लागत से बंदरा प्रखंड अंतर्गत बड़गांव से शंकरपुर तक सड़क का निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल पूर्वी वन के द्वारा किया जाना है। इसके लिए वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है। एकरारनामा की कार्रवाई के उपरांत कार्य शुरू हो जाएगा।
    • कांटी से रघई घाट चौक तक 35.18 करोड़ की लागत से 7.70 किलोमीटर के सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग, कार्य प्रमंडल वन द्वारा किया जाना है। इसके लिए निविदा के उपरांत कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है।
    • रघई घाट चौक से नरवारा तक 9.375 किलोमीटर के सड़क का निर्माण 49.33 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग कार्य मंडल टू के द्वारा किया जाना है। इसके लिए तकनीकी बीड की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा वित्तीय बीड की प्रक्रिया जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner