Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur: सड़कों पर जमा हुआ 500 टन कचरा, नाले के पानी से परेशान लोग; छुट्टी खत्म-काम पर नहीं लौटे कर्मचारी

    By Pramod kumarEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 08:08 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर में होली की छुट्टियों के चलते दो दिन से शहर की सफाई नहीं हो पाई। बाजार से गली-मोहल्ले तक गंदगी का ढेर लग गया है। अखाड़ाघाट रोड में सड़क पर नाले का पानी बह रहा है जिससे वहां से आने-जाने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

    Hero Image
    कल्याणी चौक पर गंदगी का अंबार। फोटो—-जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: शहर की सड़कों पर पांच सौ टन से अधिक कचरा जमा है। बाजार से लेकर गली-मोहल्लों तक में कचरे का अंबार लगा हुआ है। वहीं अखाड़ाघाट रोड में मुख्य सड़क पर नाले का पानी बह रहा है। इस प्रकार जमा कचरा एवं सड़क पर बहता नाले का पानी राहगीरों को परेशान कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम में होली का अवकाश रहने के कारण दो दिनों से न कचरे का उठाव हो पाया है और न ही नालियों की सफाई। शुक्रवार को निगम कार्यालय खुलने पर जमा कचरे का निष्पादन एक बड़ी चुनौती होगी। सभी सफाई कर्मचारी काम पर लौट आएं, इस प्रयास में निगम के अधिकारी लगे हैं। होली का अवकाश समाप्त होने के बाद भी कई कर्मचारी काम पर नहीं लौटते हैं। इससे सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न होती है। नगर निगम के सफाई प्रभारी ने कहा कि शुक्रवार को सफाई कर्मचारी काम पर लौट आएंगे और पूरी ताकत के साथ जमा कचरे का उठाव किया जाएगा।

    अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार नए वार्ड में संभालेंगे आज से कार्य 

    होली को देखते हुए सामूहिक तबादले के बाद भी नगर निगम के अंचल निरीक्षक एवं वार्ड जमादार अपने पुराने अंचल एवं वार्ड में काम कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार से वे स्थानांतरित वार्ड में अपना योगदान दे सकते हैं। होली पूर्व नगर आयुक्त नवीन कुमार ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अंचल निरीक्षकों एवं वार्ड जमादारों का सामूहिक तबादला कर दिया था। सामूहिक तबादले से सशक्त स्थायी समिति के सदस्य एवं एक दर्जन वार्ड पार्षद नाराज है।

    सशक्त स्थायी समिति सदस्य राजीव कुमार पंकु ने कहा है कि अंचल निरीक्षकों एवं वार्ड जमादारों का तबादला समिति की अनदेखी कर की गई। वे समिति की बैठक में इसे उठाएंगे। उनका कहना है कि सामूहिक तबादले से सफाई कार्य प्रभावित होगा।