मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, 5 गंभीर रूप से घायल; कैसे हुआ हादसा?
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में एक दुखद घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की जिंदा जलने से मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया गया। ताजा जानकारी के लिए जागरण के साथ बने रहें।

एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले। फाइल फोटो
संजीव कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर बाजार में एक घर में आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। इन सभी की मौत हो गई है। वहीं चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए है।
घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आग को लेकर इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।
बताया गया कि लाल बाबू गुप्ता के घर में शुक्रवार की देर रात आग लगी। इसी में सभी लोग चपेट में आ गए। सभी लोग घर में सोए हुए थे। सूचना पर मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। मृतकों में ललन शाह, उनकी मां, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। पांच घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
पुलिस उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने कहा, "यह घटना मोतीपुर इलाके के वार्ड संख्या 13 में आधी रात के आसपास हुई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने इमारत की तीसरी मंजिल को उस समय अपनी चपेट में ले लिया जब लोग सो रहे थे।"
उन्होंने आगे कहा, "दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।"
शुरुआत में, स्थानीय लोग आग की लपटें उठते देखकर और तेज चीखें सुनकर मौके पर पहुंचे, लेकिन ज़्यादा कुछ नहीं कर सके। उन्होंने फायर कंट्रोल रूम और स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।