Muzaffarpur News: बोचहां MLA अमर पासवान पर केस दर्ज, जदयू नेत्री को हत्या की धमकी देने का आरोप
मुजफ्फरपुर में जदयू नेत्री सविता शाही के जमीन के पिलर तोड़ने और हत्या की धमकी देने के मामले में बोचहां विधायक अमर पासवान के खिलाफ अहियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनाक्रम के बारे में अभी और जानकारी का इंतजार है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बोचहां विधायक अमर पासवान पर अहियापुर थाने में प्राथमिकी कराई गई है। उनपर सहबाजपुर गांव की सविता शादी ने मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में बताया कि सलेमपुर गांव में 78 डिस्मिल जमीन है।
22 अगस्त की रात उनकी जमीन पर विधायक अमर पासवान व उनके गुंडों ने 40 पिलर तोड़कर फेंक दिए। इससे उन्हें दो लाख रुपये की क्षति हुई है। सुबह वह जमीन पर पहुंचीं तो दो व्यक्ति आकर धमकी दी कि उक्त जमीन मुसाफिर पासवान के बेटा अमर पासवान को रजिस्ट्री कर दो, नहीं तो हत्या कर फेंकवा देंगे।
उन्होंने पुलिस को बताया कि विधायक कभी भी उनकी जमीन पर कब्जा कर सकते है और उनके साथ कोई अनहोनी घटना हो सकती है। घटना के बाद पूरा परिवार डरा-सहमा है।
सविता शाही ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया है एक सितंबर को आवेदन दिया गया था। इसकी जांच दरोगा बिट्टु कुमार से कराई गई। रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दारोगा शत्रुघन शर्मा को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।