Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून के रूठने से Muzaffarpur में गंभीर पेयजल संकट, इस स्थिति से निकालने के लिए प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे ये कदम

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 03:38 PM (IST)

    Muzaffarpur News जिले के कई प्रखंडों में भू-जल स्तर गिरने से पानी की किल्लत हो गई है। डीएम ने सभी पंचायतों में नल जल योजना की जांच का आदेश दिया है ताकि यह पता चल सके कि कहां आपूर्ति नहीं हो रही है। सरकार हर घर में नल का जल पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के विभिन्न प्रखंडों में भू-जल स्तर गिरने से पेयजल की भारी किल्लत हो गई है। कटरा, औराई, मीनापुर समेत कई प्रखंडों में बड़ी आबादी पानी के लिए भटक रही है। इन प्रखंडों में स्थानीय स्तर पर टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने अगले सप्ताह बुधवार और गुरुवार को सभी 373 पंचायतों में अभियान चलाकर नल जल योजना की जांच कराने का आदेश दिया है। ताकि पता लग सके कि कहां-कहां नल जल से पेयजल आपूर्ति नहीं की जा रही है।

    उन्होंने कहा कि आम लोगों को हर घर में नल का जल सुगम रूप से उपलब्ध कराने के लिए सरकार और प्रशासन प्रतिबद्ध है। इस अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर योजना की जांच की जाएगी तथा प्रतिवेदन प्राप्त कर अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी।

    इसके लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अभियंताओं को प्रखंड और पंचायतवार भ्रमण कर नल जल का सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने काे कहा। उन्होंने उप विकास आयुक्त को नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा कर जिले में नल जल की सुदृढ़ व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

    इसके लिए पंचायत के वार्ड सदस्य और मुखिया से फोन के माध्यम से समन्वय स्थापित कर आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त करने को कहा। डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की योजनावार समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि समाज के सबसे निर्धन व्यक्ति के प्रति संवेदनशील होकर उन्हें सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करें।

    पेयजल की कमी, जयप्रकाश पथ के लोगों ने किया प्रदर्शन

    मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में हर घर नलजल योजना का लाभ सभी घरों तक नहीं पहुंच सका है। शहर के कई मोहल्लों में न तो सबमर्सिबल लगाया गया है और न ही पाइप लाइन बिछाई गई है। बुधवार को पेयजल की कमी से परेशान लोगों ने वार्ड 47 स्थित जय प्रकाश पथ पर नगर निगम प्रशासन और वार्ड पार्षद के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जय प्रकाश पथ की लेन नंबर 6, 7, 4, 3, 8बी, 15, 16, 17, 18, 19 में नलजल का पाइप लाइन नहीं बिछाया गया है। लोग लंबे समय से पानी की मांग कर रहे हैं, लेकिन शिकायत करने पर केवल टैंकर से पानी भेजा जाता है, जो अपर्याप्त है। कभी-कभी टैंकर से भी पानी नहीं आता।

    प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि लेन नंबर 13 के पास जो सबमर्सिबल लगा है, उसे पुराने पाइप लाइन से जोड़ा गया है, जिससे दूषित पानी आता है। इस पानी का उपयोग पीने के लिए नहीं किया जा सकता। लेन नंबर 5, 6 और 7 के निवासियों ने बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया, जिसमें मनोज कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सिन्हा, रंजीत कुमार सिन्हा, शिव सुंदर प्रसाद, राजीव कुमार और शिव शंकर प्रसाद शामिल थे।

    शास्त्री नगर लेन नंबर 13 के पास भी पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें लेन नंबर 12 के मुकुल कुमार, प्रशांत सिंहा और अन्य शामिल रहे। स्थानीय वार्ड पार्षद राजकुमारी देवी ने कहा कि उनके वार्ड में पेयजल की समस्या गंभीर है। महापौर और नगर आयुक्त को स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।