Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि सर्वे की टेंशन छोड़ दें! मुजफ्फरपुर के DM ने निकाली गजब की तरकीब; यहां मिलेगी सारी जानकारी

    Updated: Wed, 19 Feb 2025 03:00 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर में विशेष भूमि सर्वेक्षण (Bihar Bhumi Survey) कार्य की गति धीमी होने के कारण डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ में ऑडियो सेट और फ्लैक्स लगाया गया है। इसके अलावा बैनर-पोस्टर और पंपलेट का भी वितरण पंचायतों में किया जाएगा। इस माध्यम से रैयतों को सर्वेक्षण कार्य के लिए जागरूक किया जाएगा।

    Hero Image
    भूमि सर्वे की जागरूकता बढ़ाने के लिए डीएम ने रवाना किया रथ। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। विशेष भूमि सर्वेक्षण (Bihar Land Survey) कार्य की गति जिले में बहुत धीमी है। इसे लेकर मंगलवार को आठ जागरूकता रथ को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया।

    इस रथ में ऑडियो सेट और फ्लैक्स लगाया गया है। इसके अलावा, बैनर-पोस्टर और पंपलेट का भी वितरण पंचायतों में किया जाएगा। इसके माध्यम से रैयतों को सर्वेक्षण कार्य के लिए जागरूक किया जाएगा।

    विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को गति देने के लिए जागरूकता रथ की हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना। जागरण

    जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने दी जानकारी

    जिला बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि ऑडियो सेट एवं फ्लैक्स से सुसज्जित तथा सही एवं सटीक जानकारी से युक्त प्रचार वाहन तैयार किया गया है। यह सभी अंचलों में भ्रमण कर व्यापक प्रचार -प्रसार करेंगे। प्रचार रथ के सफल एवं सुचारु परिभ्रमण को लेकर योजनाबद्ध तरीके से तिथिवार रूटचार्ट तैयार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत रैयतों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया में सभी सेवाएं आनलाइन उपलब्ध है। इसका लाभ उठाने के लिए निदेशालय की वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाएं या अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से बिहार सर्वे ट्रैकर ऐप डाउनलोड करें।

    स्वघोषणा एवं वंशावली ऑनलाइन अपलोड करने की सुविधा (उद्घोषणा के प्रकाशन की तिथि से 180 कार्य दिवसों के भीतर) अथवा किश्तवार कार्य समाप्ति किए जाने के पूर्व तक दोनों में जो पहले हो, किया जा सकता है।

    मात्र 3.26 लाख रैयतों ने दिया स्वघोषणा पत्र:

    विदित हो कि जिले में 26 लाख खेसरा है। इसमें से मात्र अब तक 3.26 लाख रैयतों ने ही स्वघोषणा पत्र जमा किया है। इसमें तेजी लाने की दिशा में यह प्रचार रथ अहम साबित होगा। उन्होंने बताया कि खानापुरी पर्चा एवं एलपीएम आनलाइन देखने की सुविधा है।

    इसके अलावा, ऑनलाइन दावा आपत्ति दायर करने की सुविधा दी गई है। दावा आपत्ति की पावती एवं सुनवाई की तिथि एसएमएस (SMS) के माध्यम से प्रेषित की जाएगी।

    उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ग्राम सभा में उपस्थित होकर वंशावली सत्यापन सहित सभी कार्यों में सर्वेक्षण कर्मियों की मदद करें।

    • भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेजों को अद्यतन कर प्रपत्र दो (स्वघोषणा) में भरकर निदेशालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दें।
    • सर्वेक्षण के हरेक स्तर पर तैयार अधिकार अभिलेख एवं मानचित्र को जांच लें असंतुष्ट होने पर ऑनलाइन आपत्ति दें।
    • साथ ही प्रत्येक सुनवाई के समय दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर शांतिपूर्वक अपना पक्ष रखें।

    ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi Survey: भूमि सर्वे को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, फरवरी तक निपटाना होगा ये काम

    ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Rate 2025: बिहार में महंगी हो सकती है जमीन, रजिस्ट्री डिपार्टमेंट में तेज हुई हलचल

    comedy show banner
    comedy show banner