डिप्टी सीएम के जिले में रहते बदमाशों का दुस्साहस, मुजफ्फरपुर में सीएसपी से लाखों की लूट
मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए। घटना मड़वन चौक के समीप हु ...और पढ़ें

Muzaffarpur CSP Loot: घटना की सूचना मिलने पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी। जागरण
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime News Today: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के जिले में रहते बदमाशों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
सकरा प्रखंड के रियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से 2.5 लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मड़वन चौक स्थित सीएसपी केंद्र पर बाइक से पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर वहां मौजूद नकदी लूट ली और फरार हो गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार लूट की राशि ढाई लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक जगदीशपुर बघनगरी से केंद्र की ओर जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।