Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम के जिले में रहते बदमाशों का दुस्साहस, मुजफ्फरपुर में सीएसपी से लाखों की लूट

    By Keshav pandeyEdited By: Ajit kumar
    Updated: Mon, 22 Dec 2025 03:09 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए। घटना मड़वन चौक के समीप हु ...और पढ़ें

    Hero Image

    Muzaffarpur CSP Loot: घटना की सूचना मिलने पर जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Crime News Today: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के जिले में रहते बदमाशों ने कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

    सकरा प्रखंड के रियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप सोमवार को बाइक सवार अपराधियों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से करीब ढाई लाख रुपये लूट लिए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

    बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) से 2.5 लाख रुपये लूट लिए। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, मड़वन चौक स्थित सीएसपी केंद्र पर बाइक से पहुंचे अपराधियों ने हथियार के बल पर वहां मौजूद नकदी लूट ली और फरार हो गए। प्रारंभिक सूचना के अनुसार लूट की राशि ढाई लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

    बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक जगदीशपुर बघनगरी से केंद्र की ओर जा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने उसे निशाना बनाया और वारदात को अंजाम दिया।

    घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

    डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।