खुशी अपहरण: आरोपी अमन ने जेल में तोड़ा टीवी, हाथ की नस काटने की कोशिश की, बोला- दिमाग खराब हो गया
जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल के वार्ड 15/1 में खुशी अपहरण मामले का आरोपी अमन रह रहा है। 15 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अमन ने वार्ड का टीवी तोड़ दिया है। जब उसे बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने टीवी तोड़ने की बात स्वीकार की।