खुशी अपहरण: आरोपी अमन ने जेल में तोड़ा टीवी, हाथ की नस काटने की कोशिश की, बोला- दिमाग खराब हो गया
जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल के वार्ड 15/1 में खुशी अपहरण मामले का आरोपी अमन रह रहा है। 15 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अमन ने वार्ड का टीवी तोड़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर: खुशी अपहरण मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्वी चंपारण जिला के चकिया श्री सराय चौक निवासी अमन कुमार ने अपने वार्ड का टीवी तोड़ दिया है। जब उसे जेल गेट पर खड़ा किया गया तो वहां उसने शार्पनर से हाथ की नस काटने की कोशिश की, जिससे खून बहने लगा।
जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने सीबीआई के विशेष न्यायालय को सूचना भेजी है कि हाथ की नस काटने की घटना 15 मार्च को हुई है।
जेल में रहने से बिगड़ा दिमागी संतुलन
विशेष कोर्ट को भेजी गई रिपोर्ट में जेल अधीक्षक ने कहा कि जेल के वार्ड 15/1 में खुशी अपहरण मामले का आरोपी अमन रह रहा है। 15 मार्च को उन्हें सूचना मिली कि आरोपी अमन ने वार्ड का टीवी तोड़ दिया है। जब उसे बुलाकर पूछताछ की गई तो उसने टीवी तोड़ने की बात स्वीकार की।
आगे बताया कि लंबे समय से वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। दिमागी संतुलन बिगड़ गया है। शार्पनर हाथ की नस काटने का प्रयास किया। उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए आगे इस तरह की हरकत नहीं करने का विश्वास दिलाया। जेल के अस्पताल में उसका उपचार कराया गया। कहा कि उसका दिमाग खराब हो गया।
जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि अन्य बंदियों की तरह अमन जेल के स्कूल में पढ़ाई करता है। जेल प्रशासन की ओर से उसे पेंसिल शार्पनर समेत अन्य शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इसी शार्पनर से उसने नस काटने का प्रयास किया होगा। हालांकि, इससे हाथ में मात्र खरोंच आया। समझाने के बाद वह सामान्य हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।