Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Covid Vaccination: टीकाकरण केंद्र पर हंगामा, पहले हम के चक्कर में उलझे लोग

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 12:10 PM (IST)

    जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने लिया जायजा सुरक्षाकर्मी के लिए वरीय अधिकारी को दी जानकारी। एएनएम ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। एएनएम ने सदर अस्पताल के एएनएम व अधिकारियों इसकी जानकारी दी।

    Hero Image
    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि ऑडिटोरियम वाला टीकाकरण केंद्र काफी बेहतर है।

    मुजफ्फरपुर, जासं। मिठनपुरा जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम परिसर में चल रहे कोरोना टीकाकरण केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ। इससे दोपहर 12 से दो बजे तक टीकाकरण बाधित रहा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पांडेय ने वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है। मिठनपुरा थाना से दो महिला पुलिस जवान तैनाती के लिए कहा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    इस टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई गार्ड नहीं होने से वहां लाइन में लगने की कोई व्यवस्था नहीं थी। लोग सीधे काउंटर पर पहुंच रहे थे। वहां एक ही एएनएम होने से लोगों को टीका लगवाने में परेशानी हो रही थी। देरी पर लोग विरोध कर रहे थे। एएनएम ने आरोप लगाया कि वहां मौजूद भीड़ ने उन्हें घेर लिया। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। एएनएम ने सदर अस्पताल के एएनएम व अधिकारियों इसकी जानकारी दी। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि ऑडिटोरियम वाला टीकाकरण केंद्र काफी बेहतर है। वहां जगह काफी है, बिजली व पंखा भी लगा है। कुछ स्थानीय लोग वहां टीकाकरण केंद्र नहीं चलने देना चाहते हैं। बुधवार को कुछ लोग पहले टीकाकरण कराना चाहते थे। इससे कुछ परेशानी हुई थी। आगे वहां पर सारी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। उन्होंने निगमकर्मियों से इस अभियान में सहयोग करने को कहा है।  

    कोरोना का बढ़ रहा प्रकोप, थम नहीं रही लापरवाही

     

    मड़वन (मुजफ्फरपुर), संस : कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप व इससे मरने वालों की संख्या की बढ़ोतरी के बाद भी आमलोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण की भयावहता अधिक होने की आशंका है। हालांकि अधिकारियों व पुलिस कॢमयों द्वारा लोगों को बार-बार चेतावनी दी जा रही है, मगर लोग मानने को तैयार नहीं हैं। लोग न ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी बना रहे हैं। हालांकि इसके लिए प्रतिदिन अधिकारियों व पुलिस कॢमयों की टीम निकलती है, मगर उनके जाते ही स्थिति जस की तस बनी रहती है। बुधवार को भी सीओ सतीश कुमार के नेतृत्व में करजा पुलिस ने मड़वन, करजा, पकड़ी आदि चौक पर घूमकर लोगों को चेतावनी दी व बगैर मास्क के चल रहे लोगों का चालान काटा। सीओ ने बताया कि चेतावनी के बाद भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं जो आने वाले समय में काफी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे लोगों को जुर्माना कर चेतावनी भी दी जा रही है।