Bihar News: मुजफ्फरपुर की बिस्किट फैक्ट्री में खौलता पानी गिरने से तीन मजदूर झुलसे, एक की हालत गंभीर
मुजफ्फरपुर के बेला इंडस्ट्रियल एरिया में बिस्किट फैक्ट्री में खौलता पानी गिरने से तीन मजदूर झुलस गए। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को एसकेएमसीएच और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैक्ट्री प्रबंधन ने घटना से इनकार किया है जबकि मजदूरों ने बताया कि वे लंबे समय से वहां काम कर रहे थे। घायलों में एक की हालत गंभीर है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बिस्किट फैक्ट्री में शनिवार को खौलता पानी शरीर पर गिरने से तीन मजदूर झुलस गए। तीनों को एसकेएमसीएच के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उसे एसकेएमसीएच से जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को फैक्ट्री प्रबंधन दबाता रहा।
फैक्ट्री संचालक ने घटना से इनकार किया, लेकिन झुलसे मजदूरों का कहना था कि वे लंबे समय से वहां काम कर रहे हैं। जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती सिलौत के शशिभूषण चौधरी ने दर्द से कराहते हुए कहा कि वह फैक्ट्री में 2014 से काम कर रहे हैं।
कुंडी टूटने से हुआ हादसा
वहां गर्म पानी की ट्राली को वह अन्य मजदूरों की मदद से ला रहे थे। उसकी एक तरफ की कुंडी टूट गई। इससे गर्म पानी शरीर पर गिर गया। वह बुरी तरह झुलस गए।
दो अन्य भी झुलस गए। इनमें एक औरंगाबाद का और दूसरा गया का है। शशिभूषण चौधरी के पुत्र ने बताया कि एसकेएमसीएच में व्यवस्था ठीक नहीं थी।
इस कारण वह निजी अस्पताल में लेकर आ गए। फैक्ट्री की तरफ से उपचार का खर्च भेजा गया है। वहीं एसकेएमसीएच में भर्ती औरंगाबाद के मजदूर राम कुमार ने बताया कि गर्म पानी की ट्राली लेकर जा रहे थे। ट्राली के असंतुलित होने से घटना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।