Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में कलर कोडिंग के साथ ऑटो परिचालन शुरू, जनवरी से नियम तोड़ने पर कार्रवाई

    By Prem Shankar Mishra Edited By: Ajit kumar
    Updated: Sun, 21 Dec 2025 11:54 AM (IST)

    Muzaffarpur Traffic Plan: मुजफ्फरपुर में ऑटो और ई-रिक्शा के लिए कलर कोडिंग और रूट निर्धारण का ट्रायल रन शुरू हो गया है। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के ...और पढ़ें

    Hero Image

    रिजर्व आटो का सफेद होगा रंग, इसके लिए फ्री जोन। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Auto Route: शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार से ऑटो एवं ई-रिक्शा के लिए कलर कोडिंग और रूट निर्धारण व्यवस्था का ट्रायल रन शुरू किया गया।

    मुजफ्फरपुर जंक्शन स्थित ऑटो स्टैंड से जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर इस व्यवस्था का शुभारंभ किया।

    प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि शुरुआती दो सप्ताह ट्रायल अवधि रहेगी। इस दौरान व्यवस्था की व्यवहारिक चुनौतियों की पहचान कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे।

    20MUC_21_20122025_510.JPG

    जनवरी के पहले सप्ताह से निर्धारित रूट, रंग कोड या ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो-ई रिक्शा चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    नई योजना के तहत कुल 4800 ऑटो एवं ई-रिक्शा को कलर कोडिंग के दायरे में लाया गया है। इनमें से 4200 वाहनों के लिए निश्चित रूट तय किए गए हैं, जबकि 600 ऑटो को रिजर्व श्रेणी में रखते हुए सफेद रंग के साथ फ्री जोन में रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर को तीन जोन और एक फ्री जोन में बांटकर कुल 20 रूट निर्धारित किए गए हैं। हर रूट के लिए अलग रंग तय किया गया है, ताकि यात्रियों को भी आसानी से यह जानकारी मिल सके कि कौन सा ऑटो किस दिशा में जाएगा।

    इसके साथ ही ऑटो-ई रिक्शा के लिए निर्धारित ठहराव स्थल भी चिह्नित किए गए हैं। इससे सड़कों पर अनियंत्रित पार्किंग पर रोक लगेगी और प्रमुख चौराहों व बाजार क्षेत्रों में जाम की समस्या कम होगी।

    प्रशासन का मानना है कि रूट और ठहराव तय होने से जहां ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर होगी, वहीं यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। ऑटो संघ के प्रतिनिधियों ने नई व्यवस्था के पालन में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।