Muzaffarpur News: पताही हवाई अड्डे का काम कहां तक पहुंचा? यहां से उड़ान भरेगा 19 सीटर विमान
मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने हेतु सर्वेक्षण जारी है। डीएम और एसएसपी ने टीम से प्रगति की जानकारी ली। रनवे का निर्धारण इंडिकेटर स्थल चयन और डिजिटल मानचित्रण का कार्य पूरा हुआ। सिक्स लेन सड़क निर्माण का टेंडर फाइनल हो चुका है जिसे शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया गया।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पताही हवाई अड्डे से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर रविवार को डीएम और एसएसपी समेत कई प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी इसका जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान सर्वे टीम से बातचीत कर कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी ली गई।
पदाधिकारियों के पास एक नक्शा भी था। इसका मिलान पूर्व से मौजूद नक्शा से कराया गया। करीब आधे घंटे से अधिक तक सभी पदाधिकारी रनवे से लेकर परिसर में निरीक्षण करते रहे। सर्वे टीम के पदाधिकारी से अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली गई।
बताया गया कि अब तक रनवे का पोजीशन निर्धारण, इंडीकेटर लगाने के लिए स्थल चयन, 15 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसमिशन लाइन, तार और ऊंची भवनों का डिजिटल मैप तैयार किया गया है। हवाई अड्डा भूमि की मापी का भी कार्य किया जा रहा है।
डीएम ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों को इसमें सहयोग करने को कहा। रनवे पर घूमकर काफी देर तक आपस में बातचीत की गई। वहां से निकलने के बाद भगवानपुर और चांदनी चौक होते हुए संजय सिनेमा ओवरब्रिज तक गए। पुल निर्माण विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
उनसे इस पथ को सिक्स लेन बनाने के कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि इसका टेंडर फाइनल हो चुका है। डीएम ने शीघ्र निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान देखा गया कि कुछ जगहों पर अतिक्रमण की समस्या है। इसे शीघ्र हटाने को कहा।
सीएम के आने की है संभावना:
जनवरी में मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान चांदनी-चौक से बखरी, चांदनी चौक से भगवानपुर, चंदवारा पुल और रामदयालु आरओबी समेत कई योजनाओं का अवलोकन किया था। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई थी।
चर्चा है कि सीएम इन योजनाओं के प्रगति को देखने के लिए यहां आ सकते हैं। हालांकि अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है और न रविवार को किए गए निरीक्षण को लेकर कोई जानकारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।