By Prem Shankar MishraEdited By: Prateek Jain
Updated: Sat, 07 Oct 2023 03:20 PM (IST)
Patahi Airport बहुप्रतीक्षित पताही अड्डे से विमान सेवा शुरू किए जाने की सौगात दीपावली से पहले मिल सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पांच नवंबर को यहां आने की संभावना है। वह पताही हवाई अड्डे से ही सभा को संबोधित करेंगे। सभा के दिन ही वह यहां से उड़ान सेवा शुरू किए जाने की जानकारी दे सकते हैं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बहुप्रतीक्षित पताही अड्डे से विमान सेवा शुरू किए जाने की सौगात दीपावली से पहले मिल सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पांच नवंबर को यहां आने की संभावना है। वह पताही हवाई अड्डे से ही सभा को संबोधित करेंगे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सभा के दिन ही वह यहां से उड़ान सेवा शुरू किए जाने की जानकारी दे सकते हैं। यह भी संभावना है कि पांच नवंबर से पहले इस संबंध में घोषणा हो। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के दो दिन पहले हुए दौरे में अमित शाह के कार्यक्रम की रूपरेखा तय हो चुकी है।
पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने की थी रैली
गृह मंत्री की पताही में सभा का कार्यक्रम रखने के पीछे का उद्देश्य भी यही माना जा रहा है। विदित हो कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पताही में सभा की थी।
उन्होंने यहां से विमान सेवा शुरू किए जाने की बात की थी। अगले वर्ष अप्रैल या मई में लोकसभा चुनाव संभावित है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भी पिछले कई माह से पताही हवाई अड्डे को लेकर सक्रिय है। यहां ये अतिक्रमण हटाने और चहारदीवारी की मरम्मत को लेकर डीएम से पत्राचार किया गया था।
इसके अलावा विमान सेवा कंपनियों के प्रतिनिधि भी यहां आकर निरीक्षण कर चुके हैं। जिले के एक भाजपा नेता की मानें तो उड़ान सेवा शुरू किए जाने की घोषणा गृह मंत्री के कार्यक्रम के दिन या उससे पहले हो जाएगी।
हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री पहले ही भेज चुके हैं पत्र
पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को पताही समेत राज्य के चार अन्य हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने में दखल देने को कहा था। इससे पताही हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की भी संभावना है।
बड़े विमानों की उड़ान के लिए 475 एकड़ और जमीन की जरूरत
वर्ष 2017 में पूर्व पताही हवाई अड्डे के लिए 475 एकड़ जमीन को लेकर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से प्राक्कलन तैयार कराया गया था।
सिविल विमानन निदेशालय, हवाई अड्डा के तत्कालीन निदेशक के आग्रह पर यह प्राक्कलन तैयार हुआ था। इसमें रनवे को उत्तर की तरफ करने को लेकर प्लान बनाने की बात थी।
दो चरणों में अतिरिक्त 475 एकड़ जमीन का प्राक्कलन तैयार करने का काम शुरू हुआ। तब की सर्किल दर के हिसाब से इसके लिए करीब 70 अरब रुपये खर्च होने का अनुमान बताया गया।
अभी अधिकतम 1350 मीटर का रनवे हो सकता तैयार
वर्तमान में पताही हवाई अड्डे के लिए उपलब्ध जमीन में अधिकतम 1350 मीटर का रनवे ही तैयार हो सकता है। इतनी लंबाई के रनवे पर बड़े विमान की उड़ान संभव नहीं। राइट्स कंपनी के सर्वे में रनवे की लंबाई कम से कम छह सौ मीटर बढ़ाने की बात कही थी।
कहा गया था कि एटीएस (एयर ट्रैफिक सिग्नल) व अन्य चीजों के लिए कोई परेशानी नहीं। मगर, करीब छह सौ मीटर और रनवे के लिए जमीन कम पड़ रही। वर्तमान में यहां करीब 1200 मीटर का रनवे है। पूरी कोशिश के बाद इसे डेढ़ सौ मीटर ही और बढ़ाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।