Updated: Tue, 15 Jul 2025 08:20 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डे पर 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने के लिए सर्वेक्षण सफल रहा। विशेषज्ञों की टीम ने रिपोर्ट तैयार की है जिसमें भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है। मौजूदा रनवे की मरम्मत और बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। सैटेलाइट और जीपीएस से रनवे का निर्धारण किया गया है और प्रशिक्षण अकादमी खोलने की भी योजना है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पताही हवाई अड्डा से 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने की दिशा में किया गया सर्वे प्रारंभिक रूप से सफल रहा। सर्वे कार्य पूर्ण हो चुका है और दिल्ली व पटना से पहुंची तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम यहां से लौट चुकी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अ ब पांच दिन तक चले सर्वे कार्य की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर राज्य और केंद्र सरकार के साथ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपी जाएगी।
सूत्रों की मानें तो प्रारंभिक सर्वे में किसी प्रकार की बाधा नहीं होने की बात सामने आई है। अब इसपर अंतिम मुहर मंत्रालय स्तर से लगाई जाएगी। सबसे अहम व स्थानीय लोगों के लिए राहत की बात यह है कि इसके लिए भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
वर्तमान में करीब 101 एकड़ से अधिक भूमि पर पताही हवाई अड्डा अवस्थित है। यह 19 सीटर विमान सेवा शुरू करने समेत अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए पर्याप्त है। अब इसे विकसित करने के लिए यहां रनवे की मरम्मत, टैक्सी-वे, पार्किंग, चहारदीवारी मरम्मत समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।
इसके अलावा पूर्व से अग्निशमन विभाग का कार्यालय भवन है। इसकी मरम्मत कर इसमें पदाधिकारी व कर्मियों के साथ अग्निशमन वाहन की तैनाती कर सक्रिय किया जाएगा। सर्वे टीम ने अंचल कार्यालय से तैनात किए गए अमीन की सहायता से भूमि मापी व सीमांकन का कार्य पूरा कर लिया है।
इसकी भी रिपोर्ट तैयार की गई है। इसके अलावा आसपास 15 किलोमीटर के दायरे में ट्रांसमिशन लाइन, तार व ऊंचे भवनों का आकलन करते हुए इसका मैप तैयार किया गया है। सर्वे अधिकारियों की मानें तो विमान टेकऑफ करने के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत आने की संभावना अब तक नहीं दिख रही है।
सेटेलाइट और जीपीएस से किया गया रनवे का निर्धारण:
सर्वे टीम ने पांच दिनों में सेटेलाइट व जीपीएस से रनवे की पोजिशन निर्धारित की है। पूर्व से जो रनवे बना है वह यथावत रहेगा। इसकी मरम्मत की आवश्यता जताई गई है।
इसके अलावा, सेलफोन मास्ट टावर लगाने के लिए भी स्थल चिह्नित किया गया है। यहां पर प्रशिक्षण अकादमी भी खोली जानी है। सर्वे में इसे लेकर भी रिपोर्ट तैयार की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।