Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर: कच्ची-पक्की चौक से रामदयालु रेल गुमटी तक नाला के बहाव को अवरुद्ध करने पर होगी कार्रवाई

    नगर आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि कलवर्ट से पानी नहीं निकलने के कारण नाला का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन कच्ची पक्की चौक के पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। उनको हटाना जरूरी है।

    By Ajit KumarEdited By: Updated: Wed, 30 Jun 2021 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    नगर आयुक्त ने एनएचएआइ से मांगा अधिग्रहित भूमि के सीमांकन का ब्योरा।

    मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। अघोरिया बाजार, सतपुरा अतरदह, रामदयालु नगर, कच्ची - पक्की आदि मुहल्लों से जल जमाव का दूर करने के लिए बुडको की मदद से कच्चा नाला बनाया जा रहा है। नाला निर्माण को कुछ लोग बाधित कर रहे हैं। इससे जल निकासी बाधित हो रहा है। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने कच्ची पक्की निवासी सुधीर ङ्क्षसह को नोटिस भेजकर नाला के बहाव को नहीं रोकने एवं उड़ाही में बाधा नहीं खड़ा करने की चेतावनी दी है। वहीं नगर आयुक्त ने कच्ची पक्की चौक से रामदयालु रेलवे ओवरब्रिज तक अधिग्रहित भूमि एवं सड़क के अंश भाग का सीमांकन का ब्योरा एनएचएआइ से मांगा है। नगर आयुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि कलवर्ट से पानी नहीं निकलने के कारण नाला का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन कच्ची पक्की चौक के पास कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। उनको हटाना जरूरी है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सीमांकन के लिए अपर समाहर्ता स्तर का पदाधिकारी को नियुक्त करने की मांग की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी भवनों में न रखें हलका कार्यालय

    मुशहरी, संस : सीबीआइ से राजस्व कचहरी हैंड ओवर होते ही मुशहरी सीओ सुधांशु शेखर ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में निजी भवनों में हलका कार्यालय न रखें। शहरी क्षेत्र के सभी चार हलकों को पानी टंकी चौक स्थित राजस्व कचहरी में और अन्य ग्रामीण हल्का को भी कचहरी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है ताकि जनता को परेशानी न हो। मालूम हो कि मुशहरी अंचल के हल्का-छह बैकटपुर पंचायत भवन, हल्का-दो शेरपुर पंचायत सरकार भवन व हल्का-आठ जमालाबाद पैक्स गोदाम में संचालित है। मंगलवार को हल्का-सात के कार्यालय के खतियान व जमाबंदी को राजस्व कर्मचारी अजित कुमार ने राजस्व कचहरी में शिफ्ट कर दिया।