Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: लेखापाल ने कहा- 2.11 लाख लूट लिए, पुलिस कह रही गबन छुपाने का उपक्रम

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 01:58 PM (IST)

    Muzaffarpur News निजी कालेज के लेखापाल ने रामपुर हरि थाना क्षेत्र के कोरलहिया के समीप बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा 2.11 लाख रुपये लूट की शिकायत की है। उनका कहना है कि अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये लूट लिए। वहीं कहना है कि वह जब शिकायत करने गए तो पुलिसकर्मियों ने गलत व्यवहार किया। मारपीट की। वहीं पुलिस ने इससे इन्कार किया है।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

     जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News: रामपुर हरि थाना क्षेत्र के कोरलहिया के समीप मंगलवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर निजी कालेज के लेखापाल से 2.11 लाख रुपये लूट लिए। विरोध करने पर गोली मार देने की धमकी दी। इस पर वह डर गए। इसके बाद बदमाश रुपये वाला थैला लेकर भाग निकले। सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में विशाल कुमार ने रामपुर हरि थाने में इसकी शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित का आरोप है कि थाना पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट किया गया है। उनके शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान है। रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर इसकी जांच की गई है। अभद्र व्यवहार व मारपीट का आरोप निराधार है।

    प्रारंभिक जांच में गबन की नीयत से लूट की बात सामने आई है। इसके लिए आसपास में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। बताया गया कि नरमा स्थित एक निजी कालेज में विशाल करीब छह वर्षों से लेखापाल है। कालेज का रुपये लेकर वह बैंक में जमा करने को जा रहे थे। इसी क्रम में बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका। इसके बाद हथियार के बल पर वारदात को अंजाम दिया।

    प्लेटफार्म सात-आठ से मोबाइल झपट भागा बदमाश

    मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म सात-आठ से वंदे भारत जैसी वीवीआइपी ट्रेन खुलने के बाद भी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। उक्त प्लेटफार्म के पर बदमाश यात्रियों को निशाना बना रहे हैं। उक्त प्लेटफार्म पर कुछ बदमाशों ने मंगलवार की ढलते शाम से पहले दिनदहाड़े झपट्टामार कर एक यात्री का मोबाइल ले भागा।

    मंगलवार को दिनदहाड़े मोबाइन छीन भाग निकला। 63265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू ट्रेन प्लेटफार्म संख्या-सात से खुलने वाली थी, उसी समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पटना जा रहे छात्र संदीप कुमार ने बताया कि वह ट्रेन में चढ़ ही रहे थे कि बदमाश मोबाइल झपटकर भाग गया। हल्ला करते उसका पीछा भी किया गया, लेकिन भागने में सफल रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner