Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दुखद घटना में, करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। यह घटना मुजफ्फरपुर शहर में हुई, जिससे पूरे इलाके में ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, कुढ़नी/मनियारी। फकुली थाना क्षेत्र के मलकौनी गांव में गुरुवार को बिजली के स्पर्शाघात से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पिता, पुत्र और नाती की जान चली गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, मलकौनी गांव निवासी सह पूर्व पैक्स अध्यक्ष अनिकेत कुमार उर्फ सोनू के नविर्मित शौचालय-स्नानागार कक्ष में बिजली स्वचालित पानी गर्म करने की रड में करंट पहले से प्रवाहित हो रहा था। इसी दौरान सबसे पहले परिवार का एक सदस्य शौचालय में गया और करंट की चपेट में आ गया। उसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर अन्य दो सदस्य भी अंदर गए और तीनों बिजली के स्पर्शाघात की चपेट में आ गए।
कुछ ही मिनटों में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 65 वर्षीय चंद्रेश्वर राय, उनके छोटे पुत्र 22 वर्षीय मिठू कुमार एवं 20 वर्षीय नाती विक्की कुमार (पिता– अखिलेश राय, ग्राम महुआ सिंहराम, थाना महुआ) के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक चंद्रेश्वर राय के पुत्र अनिकेत कुमार उर्फ सोनू पूर्व पैक्स अध्यक्ष रह चुके हैं।
सूचना पर पहुंची दो थाने फकुली व कुढ़नी के साथ एसडीपीओ पश्चिमी टू एसी ज्ञानी ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही बिजली विभाग के कनीय एवं वरीय पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की बारिकी से जांच शुरू की। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए लोगों को शांत कराया।
वहीं, एसडीपीओ पश्चिमी-2 एसी ज्ञानी ने बताया कि मलकौनी गांव में बिजली के स्पर्शाघात से पिता,पुत्र और उनके नाती की मौत हुई है। प्रारंभिक जांच में करंट लगने की पुष्टि हुई है। परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे हैं जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक कर तीनो शव को पोस्टमार्टम कराने की पहल जारी है। पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग की ओर से यह जांच की जा रही है कि करंट कैसे प्रवाहित हुआ और इसमें विभागीय लापरवाही की भूमिका है या नहीं।
घटना से गांव में मचा अफरा-तफरी
एक ही परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। बिजली विभाग की टीम तार, कनेक्शन और शौचालय में बिजली पहुंचने के कारणों की जांच में जुटी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटनास्थल पर पहुंचे कुढ़नी विधानसभा राजद प्रत्याशी सुनील कुमार सुमन उर्फ बबलू कुशवाहा ने शोकाकुल परिवार से मिलें व संवेदना व्यक्त किया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराने की पहल किया। जहां उनके साथ स्थानीय मुखिया व लोजपा रामविलास नेता संजय पासवान समेत प्रदीप कुमार समेत सैकड़ों प्रबुद्धजनों ने घटना पर शोक व्यक्त किया।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता के प्रतिनिधि सह पुत्र कृष्ण मुरारी मुरली भी पहुंच शोक व्यक्त किया। साथ ही घटना की जांच पड़ताल करने की बात कही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।