नवजात की किलकारी छिन गई मां की सांस, प्रसव के दौरान महिला की मौत
मुशहरी पीएचसी में प्रसव कराने आई खुशी कुमारी की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की जान गई। बच्चे के जन्म के बाद उसे मृत अवस्था में एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। ग्रामीणों ने लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरना दिया।

संवाद सहयोगी, मुशहरी। मुशहरी पीएचसी में प्रसव कराने आई खुशी कुमारी (24 वर्ष) की मौत के बाद स्वजन और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण बच्चा जन्म के बाद महिला को मृत अवस्था में एसकेएमसीएच रेफर किया गया।
मणिका हरिकेश गांव निवासी भोला राय की पत्नी खुशी कुमारी (24 वर्ष) को शनिवार को दोपहर 12 बजे पीएचसी में भर्ती किया गया था। 2:51 बजे उसने एक लड़के को जन्म दिया। इलाज कर रहे चिकित्सक राजेश कुमार और एएनएम सुनीता कुमारी पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
खुशी की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद स्वजन शव के साथ रात साढ़े नौ बजे पीएचसी पहुंचे और हंगामा करने लगे। आक्रोशित लोग लापरवाह चिकित्सक और एएनएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए ।
पीएचसी की सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रीति ने कहा कि बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया था।
वहीं, डॉ. राजेश कुमार ने लापरवाही के आरोप को गलत बताया। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था। पूर्व प्रमुख पप्पू कुमार ने सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार को मामले की जानकारी दी, जिन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।