Munna Shukla: 'रहेंगे जेल में लेकिन मिलेंगे इसी बंगले में', मुन्ना शुक्ला आज करेंगे सरेंडर; कर दी भावुक अपील
Munna Shukla News सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बाहुबली नेता और पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला आज सरेंडर करेंगे। मुन्ना शुक्ला को पूर्व मंत्री बृज बिहारी हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। मुन्ना शुक्ला ने समर्थकों से मिलकर अपनी बात रखी और वीडियो में कहा कि वह जेल में रहेंगे लेकिन बंगले में समर्थकों से मिलते रहेंगे।

मुन्ना शुक्ला रहेगा जेल में लेकिन आपलोगों से मिलेगा इसी बंगला में
समर्थकों से मिलने के बाद की भावुक अपील
मुन्ना शुक्ला ने अत्यंत भावुकता से समर्थकों से इन्होंने मुलाकात की। पूर्व विधायक अपने समर्थकों की हिम्मत बढ़ाई और कहा कि आप लोगों को हिम्मत से रहना है। तेजस्वी यादव के हाथों को मजबूत करना है। राजद की मजबूत सरकार बनानी है। इन्होंने कहा कि उन्हें भारत की न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। न्याय मिलेगा।
ज्ञात हो कि करीब 26 वर्ष पूर्व तत्कालीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता बृजबिहारी प्रसाद की हत्या आइजीआइएमएस में गोलियों से छलनी करके कर दी गई थी। उस वक्त मुन्ना शुक्ला, सूरजभान सिंह सहित कई लोगो को इस हत्याकांड का अभियुक्त बनाया गया था।
दो सप्ताह में सरेंडर करने को कहा गया था
Bihar News: अब बालू तस्करों का बचना मुश्किल, सरकार ने कर दी टाइट व्यवस्था; तुरंत दबोचे जाएंगे अपराधी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।