शुल्क लेकर अपने क्षेत्र के बाहर भी कचरे का उठाव करेगा नगर निगम, एसकेएमसीएच व बाजार समिति को देना होगा शुल्क
मुजफ्फरपुर नगर निगम अब निगम क्षेत्र के बाहर से भी कचरा उठाने के लिए शुल्क लेगा। एसकेएमसीएच कैंसर अस्पताल बाजार समिति और अपार्टमेंट से कचरा उठाने पर भी शुल्क लगेगा। शहर में मलबा निष्पादन का शुल्क भी निर्धारित किया गया है। यह निर्णय 23 जून 2025 को हुई बैठक में लिया गया था। उप नगर आयुक्त ने शुल्क दर जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। शुल्क लेकर नगर निगम अब निगम क्षेत्र के बाहर से भी कचरे का उठाव करेगा। साथ ही एसकेएमसीएच, होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल, बाजार समिति एवं रिवर व्यू अपार्टमेंट से कचरा उठाने का अब शुल्क लेगा।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में किसी भवन से निकलने वाले मलबा का निष्पादन भी शुल्क लेकर निगम करेगा। निगम क्षेत्र से सटे इलाकों से बार-बार इसकी मांग की जा रही थी।
23 जून, 2025 को महापौर निर्मला देवी की अध्यक्षता में हुई नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया था कि निगम क्षेत्र के बाहर भी लोगों की मांग पर कचरे का उठाव किया जाएगा। इसके बदले निगम शुल्क लेगा।
उपनगर आयुक्त सोनू राय ने गुरुवार को सुविधा शुल्क की दर जारी की है। कहा है कि निगम क्षेत्र के बाहर कूड़े के उठाव के लिए आटो टिपर का किराया 56 रुपये प्रति किलोमीटर, हाइवा का किराया 105 रुपये प्रति किलोमीटर, जेसीबी का किराया 900 रुपये प्रतिघंटा व नगर निगम क्षेत्र में निर्माण एवं विध्वंश अपशिस्ट अर्थात मलबा के उठाव के लिए ट्रैक्टर ट्रेलर का किराया 1500 रुपये प्रति ट्रिप निर्धारित किया गया है।
आदेश में कहा है कि एसकेएमसीएच व होमी जहांगीर भाभा कैंसर अस्पताल से टिपर से कूड़ा उठाव के लिए 784 रुपये प्रति ट्रिप, बाजार समिति व जीरो माइल से हाइवा से कूड़ा उठाव पर प्रति ट्रिप 4385 रुपये एवं रिवर व्यू अपार्टमेंट अखाडाघाट से आटो टिपर से कूड़ा उठाव पर प्रति ट्रिप 336 रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं, निगम क्षेत्र में मलबा के निष्पादन के लिए प्रति ट्रेलर 1500 रुपये प्रति ट्रिप निर्धारित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।