Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: फार्मेट में हुए कई महत्वपूर्ण बदलाव, थोड़ी सी चूक से हाथ से फिसल सकता ₹50,000
मुजफ्फरपुर की स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को कन्या उत्थान योजना के लिए अब मोबाइल नंबर के साथ दोबारा आवेदन करना होगा। निदेशालय द्वारा आवेदन फार्मेट में बदलाव किया गया है जिससे छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है। उन्हें रजिस्ट्रेशन स्लिप अंकपत्र आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ फिर से आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय में जानकारी के लिए छात्राओं की भीड़ लगी रही।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को अब कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए दोबारा मोबाइल नंबर के साथ आवेदन देना होगा। निदेशालय स्तर से योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आवेदन के फार्मेट में बदलाव किया गया है। इससे छात्राओं की परेशानी बढ़ गई है।
अब छात्राओं को रजिस्ट्रेशन स्लिप, स्नातक पार्ट थर्ड का अंकपत्र, आधार कार्ड समेत अन्य संगत दस्तावेज और मोबाइल नंबर के साथ दुबारा आवेदन करना होगा। पूर्व में छात्राओं को बगैर मोबाइल नंबर के ही आवेदन करना पड़ रहा था।
ऐसे में पूर्व में दस्तावेज जमा करा चुकी छात्राओं को भी नए सिरे से मोबाइल नंबर के साथ आवेदन करना होगा। छात्राओं के रिकार्ड में विश्वविद्यालय स्तर से लागइन करते हुए मोबाइल नंबर जोड़ा जाएगा।
आवेदन के लिए फार्मेट में बदलाव और परेशानी के कारण शुक्रवार को सैकड़ों छात्राएं जानकारी लेने विश्वविद्यालय पहुंची। उन्हें बताया गया है कि निदेशालय स्तर से ही नया आदेश जारी किया गया है। ऐसे में उन्हें दोबारा दस्तावेज जमा कराना होगा।
विश्वविद्यालय स्तर से हर छात्रा के आवेदन में मोबाइल नंबर अपडेट किया जाएगा। इसी मोबाइल नंबर से योजना के लिए आवेदन करते समय छात्राओं को लागइन करना होगा। सीतामढ़ी से पहुंची छात्रा जुबैदा ने बताया कि आवेदन के बाद भी उसके पिता का नाम मिस्मैच दर्शाया जा रहा है।
इस कारण वह दस्तावेज लेकर विश्वविद्यालय पहुंची थी। यहां आने के बाद पता चला है कि दुबारा आवेदन करना होगा। इसमें मोबाइल नंबर भी अपडेट करना होगा। बदले हुए फार्म की जानकारी प्राप्त करने के लिए दिन भर छात्राएं और उनके अभिभावक विश्वविद्यालय में पहुंचते रहे।
एक लाख छात्राओं का होना है आवेदन
विश्वविद्यालय के तहत स्नातक के चार सत्रों में उत्तीर्ण हुई करीब एक लाख छात्राओं का नए सिरे से आवेदन होना है। इसमें सत्र 2018-21, 2019-22, 2020-23 और 2021 - 24 की छात्राओं को आवेदन करना होगा। बताया जा रहा है कि सत्र 2018 -21 और 2019 - 22 के तहत काफी संख्या में छात्राओं के आवेदन में अशुद्धियां मिली हैं। इसमें माता - पिता के नाम में अशुद्धि से लेकर स्पेलिंग मिस्टेक तक शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।