Move to Jagran APP

Bihar Politics: 'जब BJP ने मुकेश सहनी को 11 टिकट दिए तो...', नीतीश कुमार के मंत्री का 'विस्फोटक' खुलासा!

नीतीश के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि मुकेश सहनी ने निषाद केवट व मल्लाह को सिर्फ ठगा। जब भाजपा ने 11 टिकट दिया तो उसे पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया। वहीं तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा एक नेता कहता है उसकी पार्टी ए टू जेड की है। उसकी पार्टी में दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में बेटा और विधानपरिषद में माता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पिता है।

By Prem Shankar Mishra Edited By: Rajat Mourya Published: Fri, 24 May 2024 02:45 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2024 02:45 PM (IST)
'जब BJP ने मुकेश सहनी को 11 टिकट दिए तो...', नीतीश कुमार के मंत्री का 'विस्फोटक' खुलासा!

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। वैशाली लोकसभा में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन (24 मई) मंत्री हरि सहनी ने नुक्कड़ सभाएं कीं। लोजपा उम्मीदवार वीणा देवी के समर्थन में आयोजित सभा में उन्होंने कहा, विकास के नाम पर तो सरकारें बनीं, मगर नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार के कार्यकाल में जो योजना गरीबों के लिए आई किसी सरकार ने नहीं लाई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ। गरीबों का हक मारा गया। मोदी ने गरीबों का हक उत तक पहुंचाया। वहीं, आजादी के बाद किसी पार्टी ने मल्लाह समाज को समान दिया तो वह बीजेपी है। मल्लाह के बेटा को पहली बार राज्य के सदन में नेता प्रतिपक्ष बनने का अवसर दिया।

'मुकेश सहनी ने निषाद, केवट और मल्लाह को ठगा'

उन्होंने यह भी कहा कि मुकेश सहनी ने निषाद, केवट व मल्लाह को सिर्फ ठगा। जब भाजपा ने 11 टिकट दिया तो उसे पूंजीपतियों के हाथों बेच दिया। वहीं तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा, एक नेता कहता है, उसकी पार्टी ए टू जेड की है। उसकी पार्टी में दोनों सदनों के नेता प्रतिपक्ष विधानसभा में बेटा और विधानपरिषद में माता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पिता है।

उन्होंने कहा, मोदी ने देश के अंदर आतंकियों को कड़े कानून बना कर मुहतोड़ जवाब दिया। यही वजह है कि आज देश पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित हुआ है। आंतरिक सुरक्षा में बढ़ोतरी हुई है। व्यवसाय करने का बेहतर माहौल बना है। सभाओं में लालबाबू सहनी,भरत सहनी, चुलबुल शाही, शत्रुघ्न सहनी, कमलेश सहनी, अर्जुन सहनी, निषाद सहनी आदि मौजूद थे।

लालू की सरकार में बिहार में कायम था जंगलराज : मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लालू यादव की सरकार में प्रदेश में जंगलराज कायम था। अब एनडीए की डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर बिहार में चौमुखी विकास हुआ है। उन्होंने गुरुवार को लोजपा (रा) प्रत्याशी वीणा देवी के पक्ष में बतरौल, थतिया, पहाड़ चक, बंगरी, जटौलिया, धूमनगर बंजरिया आदि गांवों में बैठक कर एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

उन्होंने कहा कि सोने के चमच से खाने वाले शहजादे तेजस्वी यादव लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। जब वे स्वास्थ्य विभाग के मंत्री थे तो कितनों को नौकरियां दीं। लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे जब रेलमंत्री थे तो नौकरी के बदले नवजवान युवकों की जमीन की राजिस्ट्री करा ली। बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है। इससे पहले नरियार, बतरौल, थतिया, धूमनगर बंजरिया, पहाड़ चक आदि गांवों में मंत्री का स्वागत किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विनय पटेल ने की।

ये भी पढ़ें- Misa Bharti की नैया पार लगाएंगे Arvind Kejriwal! लालू यादव ने खेल दिया बड़ा दांव, 25 मई के बाद...

ये भी पढ़ें- नीतीश-तेजस्वी फिर होंगे एक? बिहार CM ने BJP कैंडिडेट के सामने कर दिया बड़ा एलान; सियासत तेज


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.