दरभंंगा में लोगों की समस्या से अवगत हुए सांसद, पीएम मोदी के लिए कही बड़ी बात
Darbhanga news दरभंगा सांसद ने अपने आवासीय कार्यालय पर लोगों की समस्याओं पर की बात अधिकारियों को दिए निर्देश। सांसद ने कहा- मोदी सरकार की बेहतर नीति के कारण दुनिया भर में बज रहा डंका। साथ ही मोदी और मिथिला के सम्बंद के बारे में बताया।

दरभंगा, जासं। स्थानीय सांसद डा. गोपालजी ठाकुर गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय पर संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दरभंगा एवं मिथिला सेे जोड़ते हुए बड़ी बाद बताई है। सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों से वार्तालाप कर समस्या के समाधान के लिए उचित दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र से आए लोगों ने नवभरण, जगदीशपुर एवं कन्हौली कमला नदी पर विभिन्न जगहों पर बने पुल में एप्रोच सड़क नहीं होने की शिकायत की। सांसद ने कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर बात कर जनहित के मामला को तुरंत हल करने को कहा। इसके अलावा सांसद ने दर्जन भर से अधिक अधिकारियों को जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त जनसमस्या को जल्द दूर करने को कहा।
प्रधानमंत्री का मिथिला से विशेष लगाव
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री का दरभंगा एवं मिथिला से विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि मोदी कार्यकाल के आठ वर्ष में मिथिला के केंद्र दरभंगा सहित पूरे मिथिला के हरेक क्षेत्र में कायाकल्प हो रहा है। सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं ने समाज को प्रगति का मार्ग दिया है। प्रधानमंत्री द्वारा बनाई गईं सभी योजनाएं गरीब, किसान, महिला एवं युवाओं के कल्याण और हित में है। केंद्र सरकार सभी देशवासियों के समावेशी विकास के प्रति काफी गंभीर है। सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की बेहतर नीति के कारण आज देश विदेश में भारत का डंका बज रहा है।
विधायक ने किया अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के उड़ाहीकरण का शुभारंभ
बिरौल। गौड़ाबौराम की विधायक स्वर्णा ङ्क्षसह ने प्रखंड की बिरौल पंचायत स्थित रजवा में अमृत सरोवर योजना के तहत बाबा पोखर के उड़ाहीकरण कार्य का शुभारंभ फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि इस पोखर की उड़ाहीकरण का काम नौ लाख 60 हजार चार सौ 23 रुपये की लागत से होगा। विधायक ने मौके पर उपस्थित रोजगार सेवक रजनीश कुमार को मनरेगा के नियमों का शत प्रतिशत पालन करते हुए उड़ाही का कार्य कराने को कहा है। मौके पर पीओ राजेश कुमार, मुखिया संजय कुमार पासवान, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, मो अरमान आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।