Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुजफ्फरपुर में सड़क पर ही भिड़ीं सास-बहू, डीएम ने देखा और भेजा थाने

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 09 Mar 2022 02:15 AM (IST)

    नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके में मंगलवार को बीच सड़क पर ही दो महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं। उसी क्रम में वहां से गुजर रहे डीएम प्रणव कुमार की नजर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में सड़क पर ही भिड़ीं सास-बहू, डीएम ने देखा और भेजा थाने

    मुजफ्फरपुर, जासं। नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके में मंगलवार को बीच सड़क पर ही दो महिलाएं आपस में झगड़ रही थीं। उसी क्रम में वहां से गुजर रहे डीएम प्रणव कुमार की नजर भी उनपर पड़ी। दोनों को आपस में बुरी तरह उलझता देख उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी। पता चाल कि दोनों रिश्ते में सास-बहू हैं। फिर डीएम ने दोनों को नगर थाना भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पता चला कि सिकंदरपुर इलाके की रहने वाली चिंकी कुमारी और उसकी सास घरेलू विवाद को लेकर सड़क पर लड़ रही थीं। यह देख वहां भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप करने की कोशिश नहीं की। विवाद के क्रम में सास अपनी बहू की गोद से दुधमुंहे बच्चे को छीनने की कोशिश कर रही थी। उसी दौरान डीएम उधर से गुजर रहे थे। सड़क पर भीड़ देख उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी। इसके बाद दोनों की बात सुनने के बाद पुलिस एस्कार्ट गाड़ी से दोनों को थाने पर भेज दिया।

    उधर, नगर थाना पहुंचने के बाद वहां फिर दोनों महिलाएं भिड़ गई। चिकी कुमारी ने पुलिस को बताया कि गत साल फरवरी में उसकी शादी मनीष श्रीवास्तव से हुई थी। शादी में ससुराल वालों को उपहारस्वरूप तीन लाख रुपये, फर्नीचर व अन्य सामान दिए गए थे। चिंकी के एक बच्चे का जन्म मायके में हुआ। उधर, सास और ससुराल के अन्य लोगों द्वारा उसपर मायके से एक लाख और रुपये लाने को दबाव बनाया जा रहा था। चिंकी के मुताबिक जब वह ससुराल लौटी तो मंगलवार को सास ने उसके शरीर पर केरोसिन छिड़ककर उसे जलाने का प्रयास किया। वह किसी तरह जान बचाकर घर से भागी।

    जबकि सास का कहना है कि उसकी बहु के आरोप पूरी तरह गलत हैं। बताया कि सिजेरियन से बच्चा हुआ है। उसी की ड्रेसिग कराने बहू को लेकर जाना था। लेकिन बहू ने मायके से भाई को बुला लिया और सुनियोजित तरीके से दोनों घर से निकल गए। पीछा करते हुए जब इसका विरोध किया तो बहू ने गलत आरोप लगाना शुरू कर दिया।

    इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सुनील पंडित ने कहा कि किसी ने इसकी लिखित शिकायत नहीं की है। आपसी समझौते के बाद दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।