BRA Bihar University: घोर लापरवाही, स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे और कापियों में रोल नंबर ही नहीं लिखा
BRA Bihar University मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में एक हजार से अधिक छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं पर रोल नंबर नहीं लिखे। कई छात्रों ने गलत जानकारी दी जिससे रिजल्ट पेंडिंग हो गया। कालेज भी आंतरिक मूल्यांकन अंक उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक सप्ताह में रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। BRA Bihar University: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में अपना क्रमांक ही नहीं लिखा है। विद्यार्थियों ने अपने क्रमांक के अंकों के अनुसार कापियों के प्रथम पृष्ठ पर बने गोलों की रंगाई तो की है लेकिन निर्धारित स्थान पर उसे अंकों में दर्ज ही नहीं किया।
इस कारण ऐसे छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है। विश्वविद्यालय की ओर से रिजल्ट जारी करने से पहले हुई समीक्षा में यह बात सामने आई है। अब परीक्षा विभाग अपने स्तर पर त्रुटि को दूर कर रिजल्ट जारी करने की दिशा में प्रयास कर रहा है। दूसरी ओर कई ऐसे विद्यार्थी भी हैं जिन्होंने अपना क्रमांक और अन्य जानकारी ही गलत दर्ज किया है।
इस कारण भी उनका रिजल्ट पेंडिंग होना तय है। उत्तर पुस्तिका में गलत जानकारी देने से स्कैनिंग के क्रम में कंप्यूटर उसे रीड नहीं कर पाता है। इस कारण रिजल्ट पेंडिंग हो जाता है। दूसरी ओर करीब एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के सीआइए (इंटरनल) के अंक कालेज उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।
कई बार कालेजों को रिमाइंडर दिया जा चुका है लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में करीब दो हजार से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न कारणों से परीक्षा में अनुपस्थितत हुए हैं या उन्होंने अपनी परीक्षा छोड़ी है।
अब रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा विभाग की ओर से इसकी समीक्षा की जा रही है। त्रुटियों को दूर किया जा रहा है ताकि पेंडिंग काफी कम हो। बताया जा रहा है कि थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में करीब एक लाख दो हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें से करीब 96 हजार का रिजल्ट क्लियर है और करीब पांच हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट विभिन्न कारणों से पेंडिंग है। इसी को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।
रिजल्ट में किसी तरह की त्रुटि न हो इसका प्रयास किया जा रहा है। एक सप्ताह के भीतर थर्ड सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
डा. राम कुमार, परीक्षा नियंत्रक, बीआरएबीयू
स्नातक-पीजी की परीक्षा में क्रमांक नहीं लिख पा रहे
स्नातक से लेकर पीजी की परीक्षाओं में विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका पर अपना क्रमांक सही - सही नहीं लिख पा रहे हैं। उत्तर पुस्तिका पर दिए गए बाक्स को गोला कर अंकों में क्रमांक लिखना होता है। स्नातक के बाद यह समस्या पीजी की परीक्षा में भी सामने आ रही है।
पीजी थर्ड सेमेस्टर की एक छात्रा ने परीक्षा विभाग में पहुंचकर आवेदन देकर बताया है कि उसने बाक्स को गोला करने में गलती की है। छात्रा के आवेदन के आधार पर उसका समाधान कराया गया। स्नातक और पीजी के छात्र-छात्राओं का उत्तर पुस्तिका का गोला नहीं रंग पाना सवाल खड़ा करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।