Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:13 PM (IST)
मुजफ्फरपुर जिले के छह प्रखंडों में मनरेगा योजनाओं में फर्जीवाड़ा सामने आया है जहां एक ही तस्वीर को कई बार अपलोड किया गया। डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने 14 पंचायत रोजगार सेवकों के वेतन में कटौती का आदेश दिया है और कार्यक्रम पदाधिकारियों पर जुर्माना लगाया है। कुढ़नी कांटी सरैया मोतीपुर और साहेबगंज में गड़बड़ियां पाई गईं।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। जिले के छह प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में मनरेगा के कार्य में फर्जीवाड़ा की पुष्टि हुई है। कई योजनाओं में एक ही तस्वीर को बार-बार अपलोड किया गया है।
फर्जीवाड़ा की पुष्टि के बाद डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने 14 पंचायत रोजगार सेवकों पर कार्रवाई की है। उनके मानदेय में पांच प्रतिशत की कटौती का आदेश दिया है। इसके अलावा कुढ़नी, कांटी, सरैया, मोतीपुर और साहेबगंज के कार्यक्रम पदाधिकारियों को एक-एक हजार जुर्माना लगाया गया है। योजना में गड़बड़ी करने वाले मेट को चयन मुक्त करने का भी आदेश दिया गया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कई योजनाओं में एक ही तस्वीर
जांच में यह बात सामने आई कि कुढ़नी की शाहपुर मरीचा की चार योजनाओं में फोटो अपलोड में गड़बड़ी सामने आई। इसके अलावा सकरी सरैया, अख्तियारपुर परैया और किशुनपुर मोहनी की एक-एक पंचायत में यह गड़बड़ी पकड़ी गई।
वहीं, सरैया की अमैठा पंचायत की चार एवं बहिलवारा गोविंद और बहिलवारा रूपनाथ की एक-एक योजना में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। इसी तरह मोतीपुर की रापुर भेड़याही, महिमा गोपीनाथपुर, पकड़ी और ठिकहां पंचायत में भी तस्वीर अपलोड में गड़बड़ी दिखी।
ठिकहां में बिना मजदूर के काम किए उपस्थिति दर्ज कराई गई। साहेबगंज प्रखंड की पहाड़पुर मनोरथ, गौड़ा एवं बसंतपुर चैनपुर पंचायत में भी यह गड़बड़ी मिली। संबंधित मेट को चयन मुक्त करने का आदेश देते हुए डीडीसी ने इन पंचायतों के रोजगार सेवकों के मानदेय में पांच प्रतिशत की कटौती का दंड अधिरोपित किया।
सभी प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारियों पर एक-एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। इसी तरह कांटी की दादर कोल्हुआ और मड़वन की मोहम्मदपुर खाजे पंचायत में गड़बड़ी मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।