Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्लोमाधारी पेशेवर के लिए B.Tech की डिग्री हासिल करने का सुनहरा अवसर, MIT में शुरू होने जा रहे नए कोर्स

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 12:44 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में बीटेक और एमटेक के सात नए कोर्स शुरू होंगे जिनमें डिप्लोमा धारकों के लिए बीटेक कंप्यूटर साइंस और पावर सिस्टम में एमटेक शामिल हैं। कालेज ने प्रस्ताव भेजा है जिसमें कुल 180 बीटेक 36 एमटेक और 60 फार्मेसी सीटें हैं। अगले सत्र 2026-27 से पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी) में बीटेक और एमटेक के सात नए कोर्स की शुरुआत होगी। इसमें तीन बीटेक स्तरीय कोर्स होंगे तो चार पीजी स्तरीय पाठ्यक्रम हैं। कालेज की ओर से इसके लिए विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्लोमा यानी पालीटेक्निक की डिग्री के आधार पर जूनियर इंजीनियर समेत अन्य पदों पर कार्यरत पेशेवरों के लिए तीन बीटेक स्तरीय कोर्स शुरू होंगे। पेशेवर अपने काम के साथ बीटेक की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए सिविल, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल ब्रांच में वर्किंग प्रोफेशनल के लिए बीटेक की पढ़ाई शुरू होगी।

    तीनों ही ब्रांचों में इसके लिए 60-60 सीटों पर पढ़ाई शुरू करने का प्रस्ताव कालेज के स्तर से विभाग को भेजा गया है। वहीं कंप्यूटर साइंस में एमटेक की पढ़ाई होगी। इसके लिए 18 सीटों का निर्धारण किया गया है। इसी तरह इलेक्ट्रिकल ब्रांच के तहत भी 18 सीटों पर पावर सिस्टम एंड कंट्रोल में एमटेक कोर्स शुरू होगा।

    एम फार्म के तहत पीजी स्तरीय दो कोर्स शुरू होंगे। इसमें फार्माकोग्नोसी व फार्मेसी प्रैक्टिस की पढ़ाई होगी। दोनों ही कोर्सों के लिए कुल 15-15 सीटें निर्धारित हैं। इस तरह नए प्रस्ताव में 180 सीटों पर बीटेक की पढ़ाई, 36 सीटों पर एमटेक की और फार्मेसी स्तरीय दो पीजी कोर्स में 60 सीटों पर अनुमति मिलने की उम्मीद है। सबकुछ ठीक रहा तो अगले सत्र 2026-27 से इन नए पाठ्यक्रमों की पढ़ाई संस्थान स्तर पर होगी।

    सात नए पाठ्यक्रम का प्रस्ताव भेजा गया है। अब भी पूरे राज्य में सबसे अधिक बीटेक व एमटेक की सीटें एमआइटी में ही उपलब्ध हैं। कालेज स्तर से कामकाजी पेशेवरों को बीटेक की डिग्री देने की योजना के तहत नए कोर्स का प्रस्ताव भेजा गया है। राज्य के किसी भी कालेज में ऐसे कोर्स का संचालन नहीं किया जाता है। वहीं बिहार से बाहर कई संस्थान ऐसे कोर्स की पढ़ाई कराते हैं।

    प्रो.एमके झा, प्राचार्य, एमआइटी

    बीटेक स्तरीय कोर्स

    सिविल इंजीनियरिंग (फार वर्किंग प्रोफेशनल) - 60 सीटें

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग (फार वर्किंग प्रोफेशनल) - 60 सीटें

    इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (फार वर्किंग प्रोफेशनल) - 60 सीटें

    एमटेक स्तरीय कोर्स

    कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग - 18 सीटें

    पावर सिस्टम एंड कंट्रोल - 18 सीटें

    एम फार्म स्तरीय कोर्स

    फार्माकोग्नोसी - 15 सीटें

    फार्मेसी प्रैक्टिस - 15 सीटें