Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्ट इंडिया हैकथान में एमआइटी से भेजे जाएंगे 32 आइडिया, कालेज स्तर पर इंटरनल हैकथन का हुआ आयोजन

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के एमआईटी से स्मार्ट इंडिया हैकथान 2025 के लिए 32 टीमें भाग लेंगी। कॉलेज में इंटरनल हैकथान हुआ छात्रों ने मंत्रालयों द्वारा दिए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट के आधार पर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर समाधान प्रस्तुत किए। विभिन्न ब्रांचों के छात्र ट्रांसपोर्टेशन टूरिज्म रोबोटिक्स और एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में तकनीकी समाधान देंगे। अक्टूबर में आइडिया की स्क्रीनिंग होगी और दिसंबर में ग्रैंड फिनाले होगा।

    Hero Image
    यह तस्वीर इंटरनेट मीडिया से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। स्मार्ट इंडिया हैकथान प्रतियोगिता के लिए एमआइटी से कुल 32 टीम शामिल होंगी। हर टीम में छह सदस्य होंगे।

    इसमें ट्रांसपोर्टेशन एंड लाजिस्टिक, ट्रेवल एंड टूरिज्म, रोबोटिक्स एंड ड्रोन, ग्रीन एंड क्लीन टेक्नोलाजी, फिटनेस स्पोर्ट्स एंड एआई, एग्रीकल्चर फूड टेक्नोलाजी एंड रूरल डेवलपमेंट, रीन्यूएबल एनर्जी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट थीम पर आधारित समस्याओं का हार्डवेयर और साफ़्टवेयर आधारित तकनीकी समाधान एमआइटी के विद्यार्थी प्रस्तुत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न मंत्रालयों की ओर से दिए गए प्राब्लम स्टेटमेंट के आधार पर विद्यार्थी इसका समाधान प्रस्तुत करेंगे। एमआइटी में मंगलवार को इंटरनल हैकथन का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न ब्रांचों के विद्यार्थियों की टीम ने समस्याओं के आधार पर अपना आइडिया की जानकारी दी।

    आने वाले दिनों में इन पर हार्डवेयर और साफ़्टवेयर आधारित साल्यूशन बनाकर एमआइटी की ओर से इसे स्मार्ट इंडिया हैकथान 2025 के लिए भेजा जाएगा। विद्यार्थियों की एक टीम में छह सदस्य हैं। वहीं इसमें कम से कम एक छात्रा का होना आवश्यक है।

    सबसे अधिक आइटी ब्रांच से 49 विद्यार्थी, कंप्यूटर साइंस से 36, इलेक्ट्रिकल से 37, बायोमेडिकल एंड रोबोटिक्स से 22, मैकेनिकल से 12, सिविल से 10 और इलेक्ट्रानिक्स से 19 और केमिकल इंजीनियरिंग से एक टीम शामिल हो रही है।

    30 सितंबर तक हैकथान के लिए प्रेजेंटेशन जाएगा 

    एमआइटी के प्राचार्य डा. एमके झा ने बताया कि कालेज स्तर पर इंटरनल हैकथन का आयोजन किया गया है। इसमें उन्हें प्राब्लम स्टेटमेंट को प्रतियोगिता के लिए रिफाइन कराया जाता है। 30 सितंबर तक स्मार्ट इंडिया हैकथान के लिए कालेज से प्रेजेंटेशन भेजा जाएगा। कुल 32 प्रोजेक्ट भेजे जाएंगे।

    अक्टूबर तक आए हुए आइडिया की स्क्रीनिंग होगी। इस आधार पर चयनित आइडिया की घोषणा अक्टूबर के अंत तक जारी की जाएगी। फाइनलिस्ट टीम को राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद मेंटरिंग और ट्रेनिंग सत्र होगा। दिसंबर महीने में राष्ट्रीय पर ग्रैंड फिनाले की जानकारी और विजेताओं की घोषणा होगी।

    निर्णायक मंडल में ये होंगे शामिल 

    इंटरनल प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल में डा. मणिकांत कुमार, डा. मिथिलेश कुमार राय, डा. श्वेता कुमारी, डा. आकाश प्रियदर्शी, डा. अतुल कुमार राहुल, डा. शादाब रब्बानी, डा. रवि कुमार, डा. जिगेश यादव, प्रो. विजय कुमार, प्रो. अंकित कुमार सिंह, प्रो. आशीष कुमार और प्रो. अमित कुमार शामिल हैं।

    हैकथन के समन्वयक प्रो. आशीष कुमार ने बताया कि हार्डवेयर और साफ़्टवेयर आधारित प्रोजेक्ट पर विद्यार्थी काम कर रहे हैं। इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थी देश के उद्योगों, विभिन्न मंत्रालयों और संस्थानों की समस्याओं का तकनीकी समाधान प्रस्तुत करेंगे। साफ़्टवेयर से लेकर हार्डवेयर आधार माडल का निर्माण कर विभिन्न समस्याओं का हल निकालेंगे।