Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SKMCH में बदला गया बच्चा अब तक नहीं मिला, डीएनए जांच की तैयारी में पुलिस

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:04 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से बदला गया बच्चा अभी तक नहीं मिला है जिससे परिवार में आक्रोश है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और डीएनए जांच की तैयारी कर रही है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। बच्ची की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ अब उसकी हालत में सुधार हो रहा है।

    Hero Image
    नवजात की खोज को सीसी कैमरे के फुटेज के बाद अब डीएनए जांच की कवायद में जुटी पुलिस

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच के एमसीएच से बदला गया बच्चा चार दिन बाद भी नहीं मिल सका है। इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी अगर नहीं पता चला तो डीएनए जांच कराया जाएगा। इस बीच बच्चा को लेकर बच्चा की मां चंचला और दादी रामकली देवी की तबीयत बिगड़ने लगी है। साथ ही ज्यों-ज्यों बच्चा मिलने में विलंब हो रही है, चंचला के परिवार और गांव के लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, पुलिस ने शुक्रवार को राजेपुर, रुन्नीसैदपुर, अहियापुर के साथ ही रामपुरहरी थाना इलाके में छापेमारी की है। यहां पुलिस को कुछ विशेष सुराग हाथ नहीं लगे है। हालांकि रामपुरहरी थाना के पितौझियां गांव की अनमोल कुमार की पत्नी चंचला ने भी अहियापुर थाना के अजीत कुमार की पत्नी चंचला से पच्चीस मिनट पहले एक बच्चा को जन्म दिया था। इसकी तहकीकात एसडीपीओ टू विनीता सिन्हा ने की। मामले को लेकर एसडीपीओ टू ने जांच पदाधिकारी दरोगा अनुष्का आर्या को सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दी है।

    हो सकती है डीएनए जांच

    पच्चीस मिनट के अंतराल पर एक ही नाम के दो महिलाओं के द्वारा नवजात जन्म लिए जाने के बाद कागजी लापरवाही की संदेह पर पुलिस को अगर सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं मिलती है तो डीएनए जांच की केस की अंतिम कड़ी तक पहुंचने में कारगर साबित होगी।

    इसकी तैयारी भी पुलिस शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अब तक पुलिस बच्चा को लेकर तेरह प्रसूताओं में से सात जगहों पर वेरीफाई कर चुकी है। सात जगहों पर महज एक ही जगह पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे, जिसे जांच का अहम बिंदु मानकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज के बाद डीएनए जांच के लिए कोर्ट में अर्जी डाली जाएगी।

    बच्ची हुई स्वस्थ्य

    विजयी छपरा के चंचला को मिला फिमेल बेबी की हालत बिगड़ने पर चंचला के परिवार के लोग एसकेएमसीएच के एनआईसीयू में भर्ती कराया था। बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने एक जांच लिखा था, जो एसकेएमसीएच में नहीं होती है।

    जांच महंगा होने के बाद भी चंचला के परिवार के लोग हिचके नहीं और करीब अठारह सौ रुपए खर्च कर जांच कराया। रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर इलाज किए। जिसके बाद बच्ची स्वास्थ्य हो रही है। चंचला के पति अजीत ने बताया कि बच्चा बच्चा होता है। वह अपना फर्ज निभा रहे हैं।