Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी चंपारण के मेहसी व चकिया रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण, चल रहा निर्माण कार्य

    By Murari KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 04:35 PM (IST)

    पूर्व केंद्रीय कृषिमंत्री सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व सांसद राधामोहन सिंह की पहल पर चकिया व मेहसी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोतिहारी। मेहसी स्टेशन पर निर्माण कार्य का जायजा लेते विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव।

    पूर्वी चंपारण, जेएनएन। पूर्व केंद्रीय कृषिमंत्री सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष व सांसद राधामोहन सिंह की पहल पर चकिया व मेहसी रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो गया है। इसके पूर्ण होने के साथ लोगोंं को विभिन्न तरह की आवश्यक सुविधाओं स्टेशन परिसर में मिलने लगेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिंह के निर्देश पर विधायक श्यामबाबू यादव ने रेल अधिकारियों के साथ मेहसी रेलवे स्टेशन पर हो रहे सौंदर्यीकरण कार्यो का बुधवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। रेल अधिकारियों में सहायक अभियंता विकास चंद्र दत्ता, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जेके वर्मा व विद्युत विभाग के सुजीत कुमार शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     विधायक श्री यादव ने कहा कि सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते राधामोहन सिंह ने मेहसी, चकिया व पीपरा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के मुद्दे पर उच्चाधिकारियों से वार्ता की थी। रेलवे ने उनके सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह महज संयोग ही कहा जाएगा कि उक्त तीनों स्टेशन उनके विधानसभा क्षेत्र में है। मेहसी रेलवे स्टेशन पर नए स्टेशन भवन का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। वहीं दो नंबर प्लेटफॉर्म का ऊंचीकरण, सामुदायिक शौचालय व सौंदर्यीकरण के कार्य भी गतिशील है।

     चंपारण का प्रवेश द्वार होने के नाते मेहसी स्टेशन को योजनाबद्ध तरीके से सजाया व संवारा जा रहा है। स्टेशन परिसर में लगनेवाली अवैध दुकानों को भी व्यवस्थित करने की योजना पर काम चल रहा है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक संजय सौरभ के साथ भाजपा किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव अजय कुमार सिंह, शत्रुधन महतो, उमेश शर्मा, मुखिया कपिलमुनि सहनी, अवधेश पटेल, अशोक कुशवाहा, रत्नेश सिंह, रामदयाल सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।