Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल में समय से नहीं आते मास्टरजी...गुस्साए छात्र जमालाबाद इंटर विद्यालय में शिक्षक से उलझे, बाइक तोड़ी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के एक स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के बीच झड़प हो गई। छात्रों ने शिक्षकों की गाड़ियां तोड़ दी और पेट्रोल निकाल लिया। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक समय पर नहीं आते और पढ़ाने की बजाय इधर-उधर घूमते हैं। शिक्षकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाना के जमालाबाद गांव स्थित इंटर स्तरीय विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक और छात्रों में भिडंत हुई। छात्रों ने जमकर हंगामा किया। कुछ छात्रों ने विद्यालय के शिक्षकों का गाड़ी तोड़ दी। यहीं नहीं शिक्षकों से अभद्र व्यवहार भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्यालय में विधि-व्यस्था भंग कर दी। मामले को लेकर शिक्षकों ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया है कि सूचना मिलने पर झपहां गश्ती दल को भेजा गया था। तबतक उपद्रवी फरार हो गए थे।

    इधर, शिक्षकों ने बताया है कि सुबह में विद्यालय के संचालन के बाद कुछ युवकों का झुंड विद्यालय में पहुंचा और विद्यालय परिसर में शिक्षकों की बाइक को गिरा दिया। उसके गाड़ी पेट्राल निकाल लिया। विद्यालय के कमरों में घुसकर हुड़दंग मचाया।

    विद्यालय के संचालन समय सारणी से नहीं होने दिया। छात्रों ने बताया है कि स्कूल में समय से शिक्षक नहीं आते है। वर्ग में शिक्षक पढ़ाने के बजाए इधर-उधर समय व्यतीत करते हैं। उन्होंने बगैर कोई कारण कुछ छात्रों को विद्यालय से भगा दिया। इसके कारण छात्र आक्रोशित होकर शिक्षकों के कार्यशैली का विरोध जताया है।

    लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निष्पादन पर दिया जोर

    मुजफ्फरपुर : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर व्यवहार न्यायालय के सभागार में आवश्यक बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश–प्रथम गिरधारी उपाध्याय ने की।

    बैठक में जिला बार एसोसिएशन और अधिवक्ता एसोसिएशन के सदस्यों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में महत्वपूर्ण चर्चा की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निष्पादन कराने पर जोर दिया गया।

    इसके साथ ही उस दिन व्यवहार न्यायालय परिसर में पार्किंग की समस्या से बचने के लिए अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया कि गाड़ी कंबाइंड बिल्डिंग के पार्किंग एरिया या खुदीराम बोस स्टेडियम में लगाएं, ताकि न्यायालय परिसर में लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो। अधिवक्ता संघों की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।

    बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर, डा. पवन कुमार, रजी अहमद सिद्दकी, राजीव रंजन, हरिमाधव शर्मा, सुबोध कुमार झा, माधव शरण, सज्जाद आलम, विजय कुमार शाही, विमलेश कुमार, कृष्ण मोहन सिंह, श्वेता कुमारी, बेबी कुमारी, आरके ठाकुर, विनोद कुमार, दीपक कुमार, सुबोध कुमार झा व सुशील कुमार आदि मौजूद थे।