Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी करने जा रही हूं..सॉरी, पति को वॉट्सऐप पर भेजा मैसेज; मुजफ्फरपुर में प्रेमी संग फुर्र हुई पत्नी

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 12:05 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता 53 हजार रुपये और 1.70 लाख के जेवर लेकर प्रेमी के साथ भाग गई। उसने पति को वॉट्सऐप पर अपनी युवक संग तस्वीर भेजी और सॉरी कहा। पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और शिवहर के एक युवक को आरोपी बनाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला की शादी साढ़े पांच महीने पहले हुई थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। साढ़े पांच माह पहले शादी की हुई मिठनपुरा थाना इलाके की रहने वाली एक महिला ससुराल से नकदी 53 हजार रुपये और अपनी व सास की 1.70 लाख रुपये के जेवर लेकर घर से प्रेमी के साथ भाग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागने के कुछ घंटो के बाद महिला पति को वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजा। इसमें महिला ने अपने साथ एक युवक की तस्वीर भेजी। फोटो के कैप्शन में महिला ने पति से कहा कि वह शादी करने जा रही है। इसके साथ सॉरी भी लिख दी।

    मामले में मिठनपुरा थाना इलाके के रहने वाले युवक ने पुलिस में शिकायत की है। इसमें शिवहर जिले के रहने वाले युवक को नामजद आरोपित किया है।

    साढ़े पांच महीने पहले हुई थी शादी

    पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आवेदन में युवक ने कहा कि उसकी शादी साढ़े पांच माह पूर्व शिवहर की रहने वाली एक युवती के साथ हुई थी।

    शादी के बाद सब सही चल रहा था। इधर कुछ दिनों से उनकी पत्नी किसी से मोबाइल पर बात करती थी। इसे उन्होंने नजरअंदाज किया। बुधवार को उनकी पत्नी क्लब रोड के एक कॉलेज गई। विलंब तक उसके नहीं आने पर स्वजन चितिंत हो गए।

    संभावित जगहों पर खोजबीन में पत्नी का सुराग नहीं मिला। इसके बाद उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया। महिला के घर वाले को आरोपित युवक की तस्वीर भेजने पर पता चला कि वह शिवहर का रहने वाला है। 

    comedy show banner
    comedy show banner