मुजफ्फरपुर में बुलंदियों पर बाजार, शिखर पर कारोबार
अनलॉक-वन में मिली रियायत के बाद बाजार की रौनक में लगातार निखार आ रहा है। कारोबार लगातार पटरी पर लौट रहा है। मांग बढ़ने के साथ बिक्री में हो रहे इजाफा का आलम यह है कि शुक्रवार को बाजार बुलंदियों पर और कारोबार शिखर पर रहा।
मुजफ्फरपुर। अनलॉक-वन में मिली रियायत के बाद बाजार की रौनक में लगातार निखार आ रहा है। कारोबार लगातार पटरी पर लौट रहा है। मांग बढ़ने के साथ बिक्री में हो रहे इजाफा का आलम यह है कि शुक्रवार को बाजार बुलंदियों पर और कारोबार शिखर पर रहा।
अनलॉक वन के 12 वें दिन का कारोबार 150 करोड़ के करीब पहुंच गया। सर्वाधिक कारोबार आटोमोबाइल, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडीमेड, वस्त्र और श्रृंगार प्रसाधन का रहा। वैसे जूते-चप्पल, बर्तन, फर्नीचर, किराना और अन्य सामग्री का भी कारोबार खूब चला।
शहर के तिलक मैदान रोड, सूतापट्टी, मोतीझील, आमगोला, सरैयागंज, गोला रोड और कल्याणी का इलाका ग्राहकों की भीड़ से पटा रहा। व्यवसायियों ने कहा कि बाजार की स्थिति में दिनोंदिन सुधार आ रहा है। इसी तरह स्थिति रही तो शीघ्र ही कारोबार पटरी पर होगा। इससे सरकार को भी राजस्व मिलेगी। चैंबर आफ कॉमर्स के मीडिया प्रभारी सज्जन शर्मा ने बताया कि वाहन परिचालन का दायरा बढ़ाना होगा। तभी अन्य जिलों के कारोबारी यहां पहुंचेंगे। जब उत्तर बिहार के कारोबारी पहुंचने लगेंगे तो बाजार पर छाए मंदी के बादल छंट जाएंगे।
ऑटोमोबाइल के कारोबार ने भी पकड़ी रफ्तार : लॉकडाउन के चलते ढाई महीने तक मंदी झेलने के बाद अब जिले के आटोमोबाइल सेक्टर में भी बहार की वापसी हुई है। आटोमोबाइल का कारोबार लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। अनलॉक-वन के 12 दिनों में ऑटोमोबाइल का कारोबार रोजाना बढ़ रहा है। वर्तमान में रोजाना औसतन 50 बाइक बिक रही हैं। दर्जन भर कार भी रोजाना एजेंसी से निकल रही हैं। ट्रैक्टर, ऑटो और ई-रिक्शे का कारोबार भी रफ्तार पकड़ रहा है। कृषि आधारित उपकरण भी बिक रहे हैं। बस, ट्रक, पिकअप वैन, टाटा 407 का भी ऑर्डर मिलने लगा है। हालांकि, कारोबार अभी धीमा जरूर हैं। वर्तमान में औसतन 30-40 करोड़ के आसपास के आंकड़े पर बाजार स्थिर हैं। जिले में बाइक की 60 व कार की 21 समेत कुल 120 एजेंसी और सब एजेंसियां हैं। लॉकडाउन के पूर्व मार्च तक रोजाना औसतन 400 और एक माह में 12 हजार वाहन बिकते रहे हैं। मार्च में 12467 वाहन बिके थे। इनमें 10522 बाइक, 548 ऑटो, 763 एलएमवी कार, 377 एलजीवी, 95 ट्रक और 20 बस शामिल हैं। जबकि, परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार अनलॉक-वन के 11 दिन में मुजफ्फरपुर में कुल 3579 वाहन बिक चुके हैं। इनकी कीमत 80 करोड़ से अधिक बताई गई है। लॉकडाउन के दौरान ढाई माह तक कारोबार ठप रहा। इसके चलते कारोबारियों का लगभग 5 अरब का कारोबार प्रभावित हुआ।
हालांकि, अब कारोबार पटरी पर है। कारोबारियों का मानना है कि इस माह के अंत तक कारोबार शत प्रतिशत होने लगेगा। प्रशांत होंडा के संजय शर्मा ने बताया कि अब कारोबार पटरी पर है। टीवीएस के राजीव कुमार ने बताया कि लॉकडाउन में काफी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं फोर्ड की अदिति ने बताया कि अब लगातार मांग बढ़ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।