जन्माष्टमी से पहले सजा बाजार, 100 से 700 रुपये के रेंज में उपलब्ध हैं लड्डू गोपाल
Janmashtami 2025 कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरे उल्लास के साथ चल रही हैं। शहर के बाजार लड्डू गोपाल और पूजन सामग्री से सज गए हैं। हरिसभा स्थित मुरली मनोहर राधा-कृष्ण मंदिर और बाबा सर्वेश्वरनाथ मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। भक्तजन भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने के लिए उत्साहित हैं और बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Janmashtami 2025: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाजार सज गए हैं। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लड्डू गोपाल व पूजन की सामग्री की बिक्री बढ़ गई है। इसको लेकर बाजारों में चहलपहल तेज हो गई है।
हरिसभा स्थित मुरली मनोहर राधा-कृष्ण मंदिर, बाबा सर्वेश्वरनाथ सहित अन्य मंदिरों में रंगरोगन कर आकर्षक बनाया जा रहा। इसको लेकर पुजारी व मंदिर के संरक्षक लगे हैं।
इधर बाजारों में लड्डू गोपाल की बिक्री तेज हो गई है। एक लड्डू गोपाल की बिक्री को लेकर पूजा केजरीवाल ने बताया 100 से 700 रुपये तक लड्डू गोपाल की बिक्री हुई है। भगवान श्रीकृष्ण की जन्मदिन मनाने की श्रद्धा बढ़ी है।
लड्डू गोपाल के साथ बांसुरी, माला, मुकुट, कपड़े, पूजन सामग्री साथ ले रहे हैं। इससे बिक्री की अच्छी उम्मीद की जा रही है। बाबा सर्वेश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी सेवइत संजय कुमार ओझा ने बताया शनिवार रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होगा।
उसके बाद सभी भक्त उनका दर्शन करेंगे। अष्टमी तिथि का प्रवेश शुक्रवार रात 11:48 बजे हो रहा है, लेकिन उदया तिथि में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जब अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र का मिलन नहीं हो रहा हो तो उदया तिथि को मान्यता देकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
सजावट की चीजों की भी बिक्री तेज
जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में सजावट की चीजें, खिलौने व अन्य सामग्री की दुकानें सज गई हैं। लोग घरों को सजाने के लिए विभिन्न प्रकार की झांकी, मूर्तियां व अन्य सजावटी सामान खरीद रहे हैं। लड्डू गोपाल के लिए झूले, कपड़े व आभूषणों की भी अच्छी बिक्री हो रही।
लोग घरों में लड्डू गोपाल की स्थापना करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को माखन, मिश्री, पंजीरी व अन्य भोग भी अर्पित किए जाएंगे। श्रीकृष्ण के लिए बांसुरी, मोरपंख व अन्य सजावटी वस्तुओं की भी बिक्री हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।