Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति आज, अब इस दिन से बजेगी शहनाई; यहां पढ़ें इस साल कितने हैं विवाह मुहूर्त

    By Gopal Tiwari Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Mon, 15 Jan 2024 08:56 AM (IST)

    Bihar News मकर संक्रांति आज मनाई जा रही है। आज खरमास भी खत्म हो जाएगा। मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को पौष शुक्ल चतुर्थी में शतभिषा नक्षत्र व रवियोग के सुयोग में पूरे दिन मनेगा। इस दिन गंगा स्नान करने के साथ तिल गुड़ का दान करने का विधान है। दान-पुण्य करने से पुण्यों की प्राप्ति होती है। खरमास का समापन होते ही मांगलिक कार्य आरंभ हो जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Makar Sankranti 2024 मकर संक्रांति आज यानी कि सोमवार को मनाई जा रही है। 77 साल बाद पहली बार ऐसा योग बना है कि इस बार 14 के बजाय 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इसके साथ ही खरमास भी खत्म हो जाएगा। श्रद्धालु सुबह की शुरुआत स्नान-ध्यान से करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर बाबा गरीबनाथ मंदिर में सुबह पांच बजे विशेष पूजा-अर्चना के बाद महाआरती होगी। उसके बाद पूरे दिन श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर सकेंगे।

    प्रधान पुजारी विनय कुमार पाठक ने कहा कि सुबह की महाआरती के बाद हर दिन की तरह शाम को विशेष पूजा-महाआरती होगी। इसके अलावा सभी मठ-मंदिरों में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचेगें।

    सूर्योदय से पहले स्नान करना रहेगा शुभ

    मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व होता है, लेकिन सूर्योदय से पहले इस दिन कुछ खास वस्तुओं से स्नान किया जाए तो वह भी ज्यादा असरदार साबित होता है। तिल आदि के दान से मनोवांछित फल की प्रप्ति होती है और सूर्य की आराधना से उनका जीवनकाल हमेशा ऊंचाई पर जाएगा।

    जनवरी से दिसंबर तक 68 विवाह मुहूर्त

    पंडित प्रभात मिश्र ने बताया कि जनवरी, फरवरी व मार्च में कुल 37 वैवाहिक मुहूर्त हैं। वहीं, जनवरी से लेकर दिसंबर 68 वैवाहिक मुहूर्त, जिसमें रात्रि व दिवा लग्न शामिल हैं। 14 मार्च से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद खरमास आरंभ हो जाएगा। इस कारण वैवाहिक-मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे।

    15 मार्च के बाद 15 अप्रैल तक वैवाहिक लग्न नहीं

    18 अप्रैल से वैवाहिक लग्न फिर शुरू होंगे। 29 अप्रैल से शुक्र अस्त हो जा जाएंगे। शुक्र का उदय 28 जून को होने से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को मनाई जाएगी।

    इसके बाद 18 जुलाई से चातुर्मास शुरू होने से मांगलिक कार्य नहीं होंगे। देवोत्थान एकादशी तुलसी विवाह 12 नवंबर को मनाया जाएगा। इसके साथ मांगलिक शुरू हो जाएंगे।

    जनवरी-- 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31,

    फरवरी---1, 2, 3, 4, 5, 6, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 27, 29

    मार्च - 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12

    अप्रैल-- 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25

    जुलाई- 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16

    नवंबर- 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26

    दिसंबर-2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 15, 16

    यह भी पढ़ें-

    Makar Sankranti Timing: मकर संक्रांति मनाने का सही समय क्या है, खरमास कब समाप्त होगा? पढ़ें सभी जानकारी यहां

    Ayodhya Ram Mandir को लेकर क्या कहती है नीतीश की पार्टी? Lalan Singh ने साफ कर दिया अपना स्टैंड; आस्था को लेकर कह दी बड़ी बात