Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोलेनाथ के अनूठे बाराती, दैत्य-दानव और हाथी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Feb 2017 02:05 AM (IST)

    हाथी-घोड़े, बसहा, भूत-पिशाच, दानव व सर्पधारी बाबा भोलेनाथ संग कई देवी-देवता।

    भोलेनाथ के अनूठे बाराती, दैत्य-दानव और हाथी

    मुजफ्फरपुर। हाथी-घोड़े, बसहा, भूत-पिशाच, दानव व सर्पधारी बाबा भोलेनाथ संग कई देवी-देवता। ऐसी अजब-अनोखी बारात, जिसकी केवल कल्पना ही की जा सकती है। शुक्रवार को जब महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर में गाजे-बाजे के साथ बाबा भोलेनाथ की बारात निकली, तो उसे देखने के लिए शहरवासी उमड़ पड़े। बारात जिधर से गुजरती, लोग पलकें बिछाए सड़क के दोनों तरफ खड़े नजर आते। यहां तक कि हर दुकान व भवनों पर लोगों की भीड़ थी। बाबा गरीबनाथ के दरबार से निकलने वाली शिव बारात का नेतृत्व पूर्व विधायक केदारनाथ कर रहे थे। इसके पूर्व गोला रोड स्थित श्रीरामभजन संकीर्तन आश्रम में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नगर भ्रमण के लिए बारात निकली। मौके पर सांसद डॉ. अनील सहनी, जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह, पूर्व प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ठाकुर, डॉ. शिवदास पांडेय, आचार्य चंद्रकिशोर पराशर, प्राचार्य अच्छेलाल पूर्वे, गोपी किशन, प्रो. विभा कुमारी, प्रो. रामलखन साह, संतलाल, प्रो. आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झांकी सज्जा घर से निकलने के बाद बारात बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंची। वहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद आरती उतारी गई। बारात का भव्य स्वागत हुआ। इसके बाद बारातियों का काफिला आगे चल पड़ा। इसमें नटराज, यमराज, शिव तांडव व अ‌र्द्धनारीश्वर का चलंत स्वरूप लोगों के आकर्षण का केंद्र बना था। साथ ही, आकाश में विचरते साधु, बसहा पर सवार बाबा, तपस्या में लीन मां पार्वती, द्वादश ज्योतिर्लिग, ब्रह्मा, विष्णु, नारद, श्रीराम लक्ष्मण संग मां सीता, बजरंगबली, मां सरस्वती, मां गंगा, मां भगवती दुर्गा, मां लक्ष्मी आदि विभिन्न देवी-देवता लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। इनके अलावा संत प्रेमभिक्षु के शताब्दी जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशेष झांकी तैयार की गई थी, जिसमें उन्हें बाबा सोमनाथ की पूजा करते दिखाया गया था। बारात में कुल 58 मनमोहक झांकियां दिखीं।

    पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि यह महोत्सव राष्ट्रहित व सौहा‌र्द्र का प्रतीक है। इसके माध्यम से यह दिखाया गया है कि रामनाम संकीर्तन से ही जगत का कल्याण होगा। इसमें बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रशासक पं. विनय पाठक, पं. बैजू पाठक, पं. अमर पाठक आदि भी शामिल हुए।

    अयाचीग्राम से निकली शिव बारात

    उधर, अयाची ग्राम, बैरिया स्थित बाबा थानेश्वरनाथ महादेव मंदिर से भी शिव बारात निकली। इसमें आगे-आगे दो घुड़सवार चल रहे थे। पीछे-पीछे बाबा की मनमोहक झांकियां व भक्तों का काफिला चल रहा था। यह मंदिर परिसर से निकलने के बाद बैरिया गोलंबर, लक्ष्मी चौक, पुलिस लाइन व आदर्श ग्राम होते हुए वापस लौटा। इसमें एके सिंह, अधिवक्ता रामनरेश मिश्रा, दारोगा डीएन झा, विनय सिंह, सरोज सिंह, छज्जू सिंह, उमाशंकर तिवारी, समीर कुमार, मुकेश सिंह, राघवेंद्र झा, पुरुषोत्तम पांडेय, रोशन, संतोष, मिट्ठू, दिग्विजय झा, दीपक सिंह, शत्रुघ्न सिंह, रंजन, पवन आदि शामिल हुए।

    नगर विधायक ने उतारी आरती

    गन्नीपुर स्थित बाबा आनंद भैरवनाथ मंदिर से निकली शिव बारात कलमबाग चौक से अघोरिया बाजार चौक, बाबा मुक्तिनाथ मंदिर, रामदयालु, मिश्रा टोला, होमलेस चौक, दामू चौक व छाता चौक होते हुए वापस मंदिर लौटी। कलमबाग चौक के पास नगर विधायक सुरेश शर्मा ने शिव बारात की आरती उतारी। रात्रि में शिव विवाह का आयोजन हुआ। इसमें व्यवस्थापक पं. अंबरीश शर्मा सहित मंदिर कमेटी के विभिन्न पदाधिकारी व भक्त शामिल हुए।

    उधर, रामदयालु स्थित मलंग स्थान में पूनम देवी ने बारात को फूल व मौरी से सजाया। जूरनछपरा स्थित बाबा लक्ष्मेश्वर विश्वनाथ महादेव मंदिर से भी भगवान शिव की बारात निकाली गई।

    कांटी सेन में महारुद्राभिषेक

    कांटी सेन में महारुद्राभिषेक व भव्य जागरण का आयोजन हुआ। पंडित आनंद कुमार पांडेय व अरविंद कुमार पांडेय ने रुद्राभिषेक कराया। इसमें रुपेश पांडेय व मुकेश पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।