Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LS College: छह वर्ष के बाद शुरू होगा ड्यूक हास्टल, इसके लिए कल से आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 01:33 PM (IST)

    LS College मुजफ्फरपुर के एलएस कालेज का ड्यूक छात्रावास छह साल बाद फिर से खुल रहा है। स्नातक सत्र 2025-29 के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास में नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। छात्रों के लिए 100 और छात्राओं के लिए 40 बेड उपलब्ध हैं। आवेदन कालेज की वेबसाइट से डाउनलोड करके पुस्तकालय में जमा करना होगा।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। LS College: छह वर्षों के बाद एलएस कालेज का ड्यूक छात्रावास का संचालन शुरू होगा। इसमें नामांकन के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। कालेज प्रशासन ने शनिवार को अधिसूचना जारी की है। बताया गया कि सोमवार से पांच अगस्त तक छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नातक के सत्र 2025-29 में नामांकन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है। छात्रों के लिए 100 बेड और छात्राओं के लिए 40 बेड के छात्रावास की व्यवस्था होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को कालेज की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र का प्रिंट कर उसे भरना होगा।

    इसके बाद इसमें निर्देशित जगह पर फोटो व अन्य जानकारी और दस्तावेज के साथ इसे कालेज के पुस्तकालय में जमा करना होगा। आवेदक को स्थानीय अभिभावक की तस्वीर भी फार्म में लगानी होगी। साथ ही उन्हें शपथ पत्र भी देना होगा कि वे कालेज की ओर से निर्धारित छात्रावास नियमावली का पालन करेंगे।

    छात्रावास संचालन व आवंटन के लिए कालेज प्रशासन की ओर से नियमवाली तैयार की गई है। इसी आधार पर छात्रावास का संचालन होगा। उल्लेखनीय है कि 2019 में जिलाधिकारी के आदेश पर छात्रावास को बंद कर दिया गया था।

    दो सेमेस्टर के लिए विद्यार्थियों को देना होगा 5100

    ड्यूक छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को दो सेमेस्टर के लिए 5100 रुपये देना होगा। तीसरे सेमेस्टर में दोबारा छात्रावास नवीकरण व नियम के अनुसार छात्रावास का आवंटन किया जाएगा। भोजन के लिए तत्काल टिफिन की व्यवस्था रहेगी।

    बताते हैं कि आने वाले दिनों में कालेज में मेस का संचालन हो सकता है। इसके लिए कालेज प्रशासन की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है। पूरे सत्र का शुल्क व मेस की राशि छात्रावास में नामांकन के साथ ही जमा करना होगी।

    गर्मियों में सुबह पांच से शाम शाम 06:30 बजे तक और सर्दियों में सुबह छह से शाम पांच बजे तक छात्रावास में आवागमन का समय निर्धारित किया गया है। स्थानीय अभिभावक के पास जाने के लिए माता-पिता व छात्रावास अधीक्षक की अनुमति जरूरी होगी।

    विद्यार्थी माह में केवल एक बार ही स्थानीय अभिभावक व माता-पिता के पास जा सकेंगे। छात्रावास का गेट गर्मी में रात आठ व सर्दी में शाम छह बजे बंद कर दिया जाएगा। रैगिंग की घटना में संलिप्त पाए जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई होगी। विद्यार्थियों से मिलने वाले आगंतुकों को छात्रावास पंजी में नाम, पता, आने - जाने का समय, मिलने का उद्देश्य, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। वहीं आधार या अन्य प्रमाणिक पहचान की मूलप्रति व छायाप्रति साथ में रखनी होगी।