Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LPG Price Muzaffarpur: सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, डिलिवरी लेने से पहले रेट जरूर चेक कर लें

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2022 11:33 AM (IST)

    LPG Price Muzaffarpur पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस उपभोक्ताओं को राहत देने का फैसला किया है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत कम कर दी गई है। नई दर आज से ही प्रभावी हो गई है। यह दूसरा मौका है जब दर में कमी की गई है।

    Hero Image
    जून में भी कीमत कम की गई थी। फाइल फोटो

    मुजफ्फरपुर, आनलाइन डेस्क।। LPG Price Muzaffarpur: एक जुलाई गैस उपभोक्ताओं के लिए बेहतर खबर लेकर आया है। पेट्रोलियम कंपनियों ने कामर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटा दी हैं। इसकी वजह से गैस का व्यावसायिक उपयोग करने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। यह लगातार दूसरा मौका है जब गैस की कीमत कम की गई है। हालांकि सामान्य उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं दी गई है। मुजफ्फरपुर की बात करें तो यहां 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 181 रुपये की कमी की गई है। घरों में उपयोग आने वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह स्थिति पिछले दो माह से है। नई दर आज सुबह से प्रभावी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 किग्रा गैस सिलेंडर@ 2295.50 रुपए

    पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से किए गए बदलाव के बाद अब मुजफ्फरपुर में कामर्शियल गैस अब 2295.50 रुपए में उपलब्ध हो सकेगा। एक जून को इसकी कीमत 2476.50 रुपये थी। इस तरह से देखा जाए तो 181 रुपये की कमी हुई है। यदि हमलोग 14.2 किग्रा वाले सिलेंडर की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। यह पहले की तरह ही 1100 रुपये ही मिलेगा। इस बदलाव के बाद होटलो व ढाबों के संचालकों को बहुत फायदा होगा। हो सकता है कि इसका प्रभाव खाने की चीजों पर भी देखने को मिले। हालांकि यह बात भविष्य की है। ऐसा बहुत लंबे समय के बाद ही देखा गया है कि कामर्शियल गैस की कीमतों में कमी हुई हो, लेकिन दो बार से ऐसा हुआ है। 47.5 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 6184.50 रुपये से घटकर 5733.00 रुपये पर आ गई है। इसकी कीमत 451.50 रुपये घटाई गई है। वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद अभी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है। इससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली है। सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि किसी भी तरह महंगाई को काबू किया जा सके।