Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हा-दुल्हन बनने की चाह में गयाजी से मुजफ्फरपुर तक का सफर, आखिरी मोड़ पर मिल गई पुलिस

    By Aakash Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Mon, 01 Dec 2025 04:29 PM (IST)

    Unique love story : गयाजी के एक प्रेमी जोड़े ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी करने के लिए घर से भागकर मुजफ्फरपुर आ गए। इमलीचट्टी बस स्टैंड पर पुलिस ने उन्हें संदिग्ध हालत में पाया और पूछताछ की। पता चला कि वे शादी करने आए थे, जिसके बाद पुलिस ने युवती को उसके परिवार को सौंप दिया और युवक से पूछताछ जारी है।

    Hero Image

    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है। 

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर : गयाजी जिले के अतरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने घर छोड़कर नई जिंदगी शुरू करने का फैसला किया। दोनों बीए के छात्र हैं और लंबे समय से प्रेम संबंध में थे। परिजनों की मर्जी उनके रिश्ते के खिलाफ थी। ऐसे में दोनों ने घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई और मुजफ्फरपुर पहुंच गए। उन्हें लगा कि घर से दूर जाकर वे आसानी से विवाह कर सकेंगे और कोई रुकावट नहीं आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमलीचट्टी बस स्टैंड पर पुलिस की नजर 

    शनिवार की देर रात नगर थाना पुलिस इमलीचट्टी बस स्टैंड पर नियमित गश्ती कर रही थी। उसी दौरान पुलिस की नजर एक युवक और युवती पर पड़ी, जो अकेले और घबराए हुए से दिख रहे थे। संदिग्ध स्थिति को देखकर पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू की।
    शुरुआत में दोनों ने खुद को गयाजी का निवासी बताते हुए स्पष्ट जानकारी देने से बचने की कोशिश की। उनके गोलमोल जवाबों से पुलिस का शक और गहरा गया।

    सच्चाई आई सामने 

    जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दोनों टूट गए और सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने बताया कि वे प्रेमी हैं और घर वालों की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी करने मुजफ्फरपुर आए थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों अतरी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और पढ़ाई कर रहे हैं।

    पुलिस कार्रवाई और परिवार की भूमिका 

    पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को उसके स्वजनों के हवाले कर दिया। वहीं युवक से आगे की पूछताछ जारी है, ताकि मामले से जुड़ी सभी जानकारी साफ हो सके। पुलिस का कहना है कि दोनों बालिग हैं या नहीं, और आगे क्या कानूनी प्रक्रिया होगी। इसकी पूरी जांच की जा रही है।