Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime News: हार्डवेयर व्यवसायी से हथियार के बल पर 2.77 लाख लूटे, अपराधियों ने की फायरिंग; एक घायल

    Updated: Mon, 06 May 2024 04:46 PM (IST)

    सोमवार दोपहर बेतिया-मोतिहारी पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नगर निगम की कचरा डंपिंग पॉइंट के पास लूट और गोलीबारी की घटना सामने आई है। यहां अपराधियों ने पटना के हार्डवेयर व्यवसायी मोहन तिवारी से 2 लाख रुपये से ज्यादा की लूट की और बस में सवार बदमाशों ने बस रुकवा कर हथियार के बल पर रुपये से भरा बैग छीन लिया और पीछा करने पर अंधाधुंध फायरिंग की।

    Hero Image
    हार्डवेयर व्यवसायी से हथियार के बल पर 2.77 लाख लूटे

    जागरण संवाददाता, बेतिया। Bihar Loot News: बेतिया-मोतिहारी पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नगर निगम के कचरा डंपिंग पॉइंट के समीप सोमवार की दोपहर अपराधियों ने पटना के हार्डवेयर व्यवसायी मोहन तिवारी से 2 लाख 77 हजार रुपये लूट लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहन तिवारी बकाया कलेक्शन के लिए बस से बेतिया आ रहे थे। बस में सवार बदमाशों ने बस रुकवा कर हथियार के बल पर रुपये भरा बैग छीन लिया और भागने लगे। पीछा करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की।

    फायरिंग में कंधे और चेहरे पर लगी गोली

    अपराधियों के फायरिंग में मझौलिया थाना क्षेत्र के थरेसरी निवासी मंजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके कंधे और चेहरे पर तीन गोली लगी है। इलाज के लिए उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    गोली मारने के बाद अपराधी मंजीत यादव का बाइक लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप मौके पर पहुंचे। अपराधियों के धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम

    बताया जा रहा है कि व्यवसायी मोतिहारी से रुपये कलेक्शन के बाद बस से बेतिया आ रहे थे। श्रीपुर के समीप दोनों अपराधी बस में सवार हुए। जैसे ही बस नगर निगम के डंपिंग पॉइंट के समीप पहुंची सुनसान जगह देखकर अपराधियों ने बस रुकवाया।

    बस से उतरते समय हथियार दिखाकर व्यवसायी को बस से जबरन उतार लिया और उनका रुपये भरा बैग छीन भागने लगे। व्यवसायी ने बेतिया से बाइक से लौट रहे मंजीत यादव को रोककर अपनी आपबीती सुनाई और उनसे अपराधियों के पीछा करने का अनुरोध किया।

    तब वे व्यवसायी को बाइक पर बैठा अपराधियों का पीछा करने लगे। पीछा करते देख अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जिससे उन्हें गोली लग गई और वे वहीं गिर पड़े।

    फारिंग की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीण

    फायरिंग की आवाज सुनकर गिद्धौरा के ग्रामीण दौड़े। तब अपराधियों ने उन पर भी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसी बीच दोनों अपराधी मंजीत यादव का बाइक लेकर फरार हो गए।

    घटना की सूचना पर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। जख्मी मंजीत यादव को अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि मंजीत को तीन गोली लगी है।

    अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू

    कंधे में फंसी गोली को निकाल दिया गया है। पुलिस लूट के शिकार बने व्यवसायी से पूछताछ कर रही है। अपराधियों के धर पकड़ के लिए नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी गई है।

    सीडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि व्यवसायी से लूट हुई है। एक व्यक्ति को गोली लगी है। उनका इलाज हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

    ये भी पढे़ं-

    Bihar News: देवर ने सो रही भाभी के कनपटी पर मारी गोली, डायन का आरोप लगाकर अक्सर देता था जान से मारने की धमकी

    Bihar News: शादी में डांस को लेकर हुए विवाद में युवक ने 5 लोगों को घोंपा चाकू, एक की हालत गंभीर