Muzaffarpur News : मोतीपुर में फिनो बैंक के सीएसपी से 1.22 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस
Muzaffarpur News जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। बैंक लूट की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नहीं सकी थी और अब सीएसपी से लूट हो गई। यह घटना मोतीपुर में हुई है। थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। वे फिनो बैंक के सीएसपी में घुस गए और तकरीबन 1.22 लाख रुपये लूट लिए।

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur News : जिले के मोतीपुर बाजार के गांधी चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने फिनो बैंक के सीएसपी में घुसकर तकरीबन 1.22 लाख रुपये लूट लिए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। डीएसपी पश्चिमी वन ने बताया कि सीएसपी में 1.22 लाख रुपए की लूट हुई है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।