Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Elections 2024: भाजपा कितनी सीट जीतेगी, कांफिडेंस से लबालब जदयू नेता ने समझाया गणित...मोदी-शाह पर भी बोले

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2022 03:11 PM (IST)

    Lok Sabha Elections 2024 एनडीए से नाता तोड़ने के बाद जदयू नेता न केवल भाजपा पर लगातार हमले कर रहे हैं वरन लोकसभा चुनाव 2024 में उसको हराने के लिए हरसंभव कोशिश भी कर रहे। अब तो उन्होंने भाजपा को आने वाली सीट की भविष्यवाणी भी कर दी है।

    Hero Image
    जदयू नेता ने भाजपा को वाशिंग मशीन करार दिया है। फाइल फोटो

    फुलपरास (मधुबनी), संवाद सहयोगी। एनडीए से नाता तोड़ने और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद जदयू नेता का कांफिडेंस लेवल काफी बढ़ गया है। वे मेन फ्रंट बनाने और अपनी पार्टी के कर्ताधर्ता सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनाने का सपना देख रहे हैं। यहां तक तो फिर भी सही था। उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है। भाजपा को टोटल कितनी सीटें मिलेंगी, बिहार में उसको कितनी सीटों पर जीत मिलेगी और पश्चिम बंगाल में उसका प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह सब अभी ही बता दिया है। आत्मविश्वास से लबालब चल रहे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिना नाम लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी को उन्होंने एक नया नाम भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम हो जाएगी 100 सीट

    मधुबनी जिला अंतर्गत फुलपरास के बेलहा गांव में आयोजित अमर बलिदानी रामफल मंडल राष्ट्रीय पुरस्कार सह सम्मान समारोह के दौरान वे पूरे फार्म में नजर आए। न केवल एक के बाद एक भविष्यवाणियां कर डालीं वरन भाजपा को वाशिंग मशीन तक करार दिया। उन्होंने कहा कि देश 18-19 माह के अंदर अंदर जुमलेबाज से मुक्त हो जाएगा। इस पर उनका होमवर्क भी दिखा। उपस्थित लोगों को पूरा गणित समझाया। ललन सिंह ने कहा कि अभी भाजपा के पास 303 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में सीएम नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भाजपा को जीरो पर आउट कर देंगे। इस तरह से उसकी सीट वर्तमान से 100 कम हो जाएगी और देश भाजपा से मुक्त हो जाएगा।

    अमित शाह पर माहौल बिगाड़ने का आरोप

    ललन सिंह यही नहीं थमे। उन्होंने हाल में ईडी व सीबीआइ की कार्रवाई को पूरी तरह से बदले की भावना से होने वाली कार्रवाई करार देते हुए कहा कि हिम्मत है तो बीजेपी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा पर श्वेत पत्र जारी करे। उन्होंने बिना नाम लिए अमित शाह के बारे में कहा कि इसी माह वे सीमांचलन में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह इसे कामयाब नहीं होने देगी। सीएम नीतीश कुमार के जाति आधारित गणना कराने के फैसले का भी उन्होंने बचाव किया। इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार की नीति पर न्याण प्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए। वहीं मंत्री संजय झा ने सीएम नीतीश कुमार की मिथिलांच के विकास को लेकर प्रतिबद्धता के बारे में विस्तार से बताया।