Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरैया प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़, बीडीओ ने खदेड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Dec 2020 01:43 AM (IST)

    जाति आवासीय समेत विभिन्न प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर शुक्रवार को कुछ छात्रों ने सरैया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भारी उपद्रव मचाया।

    Hero Image
    सरैया प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़, बीडीओ ने खदेड़ा

    मुजफ्फरपुर : जाति, आवासीय समेत विभिन्न प्रमाणपत्र बनवाने को लेकर शुक्रवार को कुछ छात्रों ने सरैया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भारी उपद्रव मचाया। छात्रों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर आरटीपीएस कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। छात्र ऑफलाइन आवेदन देकर अपना आवासीय, जाति आदि प्रमाण पत्र बनवाना चाह रहे थे। सीओ के मुख्यालय से बाहर थे। सीओ ने टेलीफोन पर छात्रों को कहा कि अब ऑफलाइन प्रमाणपत्र आरटीपीएस काउंटर से नहीं बनता है। इसके लिए बाहर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें, तब हम देर शाम तक आपलोगों को सíटफिकेट बना कर दे देंगे। परंतु, वे लोग मानने को तैयार नहीं थे और हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों ने जबरन प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट तथा आरटीपीएस का गेट बंद कर हंगामा शुरू कर दिया। बीडीओ के आवास पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन तब तक स्थिति भयावह देख बीडीओ ने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर सभी को डंडे से खदेड़ दिया। इधर, बीडीओ डॉ. बीएन सिंह ने थाने मे आवेदन दिया है जिसमें हंगामा करने, तालाबंदी व जानलेवा हमले का प्रयास करने का आरोप लगाया है। बीडीओ ने बताया कि वे लोग जानबूझ कर साजिश के तहत सुनियोजित तरीके से हमला करना चाह रहे थे। इस संबंध में थाने को सूचित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा नेता सह पैक्स अध्यक्ष के निधन पर शोक

    भाजपा के वरिष्ठ नेता सह साहेबगंज प्रखंड की परसौनी रईसी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राम शब्द सिंह का निधन इलाज के दौरान शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में हो गया। वे परसौनी रईसी पंचायत के पूर्व मुखिया भी थे। उनके निधन पर भाजपा नेता शभू प्रसाद सिंह, साहु भुपाल भारती, संजीत कुमार, प्रो. शैलेंद्र कुमार, राजकिशोर प्रसाद, ललित कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया महेश्वरी सिंह, पूर्व जिप मदन प्रसाद, डीलर संघ अध्यक्ष विकेश सिंह, बच्चा शर्मा, पैक्स संघ अध्यक्ष विनय कुमार तथा राजद अधिवक्ता सेल के जिलाध्यक्ष संतोष बसंत ने गहरा शोक व्यक्त किया है।