LNMU:पार्ट वन में नामांकन को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी बदलाव
LNMU Part One Enrollment प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे नामांकन आवेदन फार्म में भरी गई सूचना जैसे प्रतिष्ठा विषय का अंक कैटेगरी आदि का मिलान कर ही नामांकन सुनिश्चित करेगें। किसी ने आवेदन फार्म में ज्यादा अंक भर कर दिया तो उसका मिलान कर लें।

दरभंगा, जासं। स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022-25 में नामांकन को लेकर जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर 31 अगस्त से आठ सितंबर 2022 तक नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अध्यक्ष छात्र कल्याण ने विवि के अधीन सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी करते हुए बताया है कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठा- सामान्य में नामांकन के लिए छात्रों का चयन आनलाइन आवेदन में भरी गई कालेजों की वरीयता तथा प्रतिष्ठा से संबंधित इंटरमीडिएट विषय के अंक एवं राज्य सरकार के आरक्षण नियमावली रोस्टर के अनुसार किया गया है। बताया गया है कि नामांकन के समय ही छात्र-छात्राओं से रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा शुल्क लिए जाएंगे।
प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि नामांकन आवेदन फार्म में भरी गई सूचना जैसे प्रतिष्ठा विषय का अंक, कैटेगरी आदि का मिलान कर ही नामांकन सुनिश्चित करेगें। यदि किसी छात्र- छात्राओं ने आवेदन फार्म में ज्यादा अंक भर कर आवेदन किया हो तो संबंधित कालेजों के कट आफ मार्क से ज्यादा होने पर ही कालेज द्वारा नामांकन लिया जाना है। साथ ही प्रधानाचार्य छात्रों का किसी भी परिस्थिति में कैटेगरी एवं प्रतिष्ठा विषय का परिवर्तन नहीं करेंगे। बताया गया है कि विश्वविद्यालय विनियमन के अनुसार यदि किसी छात्र-छात्राओं को संबंधित विषय में 45 प्रतिशत से कम अंक हैं, तो ऐसे छात्र प्रतिष्ठा विषय में नामांकन के पात्र नहीं होगें। यदि विज्ञान- वाणिज्य संकाय से उत्तीर्ण छात्र कला संकाय के प्रतिष्ठा विषय में नामांकन के लिए चयनित हुए हैं, तो उन्हें इंटरमीडिएट में कुल प्राप्तांक का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए। जबकि विज्ञान संकाय से वाणिज्य संकाय के प्रतिष्ठा विषय में नामांकन के लिए इंटरमीडिएट में कुल प्राप्तांक का न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। इसी तरह अन्य कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
नामांकन को प्रथम चयन सूची जारी
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022-25 में नामांकन को लेकर मंगलवार को प्रथम चयन सूची जारी कर दी गई। इसमें कुल कुल आवेदित दो लाख दो हजार 276 में से एक लाख 39 हजार 589 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। आवेदित छात्र-छात्राएं विवि के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आइडी एवं पासवर्ड की मदद से अपना-अपना चयन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. विजय कुमार यादव ने कहा कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य प्रतिष्ठा में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची में एक लाख 39 हजार 589 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। बताया कि कुलपति के नेतृत्व में सफलतापूर्वक प्रथम चयन सूची जारी की गई है।
एक साथ भरे जाएंगे परीक्षा एवं रजिस्ट्रेशन फार्म
नामांकन के समय ही छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया गया है। इस से छात्र-छात्राओं को बार-बार साइबर कैफे तथा विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। बता दें कि इस सत्र में भी यदि किसी छात्र- छात्रा के माता एवं पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 महामारी के कारण हो गई है, तो ऐसे छात्र-छात्राओं के पढ़ाई की जवाबदेही विश्वविद्यालय की होगी तथा ऐसे विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क कालेज या विश्वविद्यालय नही लेगी। इस छूट को प्राप्त करने के लिए सक्षम प्राधिकार से कोविड- 19 से मृत्यु का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इधर सफलतापूर्वक प्रथम चयन सूची जारी करने को लेकर कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो. डाली सिन्हा, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अदम ने अध्यक्ष छात्र कल्याण समेत पूरी टीम को बधाई दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।