Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Matriculation Exam: बिहार मैट्रिक परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट...

    By Edited By:
    Updated: Thu, 21 Nov 2019 08:37 AM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी कर दी है। केंद्रों व टैग हुए विद्यालयों की घोषणा की गई है।

    Bihar Matriculation Exam: बिहार मैट्रिक परीक्षा के लिए केंद्रों की सूची जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट...

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आगामी 17 फरवरी से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। केंद्रों व टैग हुए विद्यालयों की घोषणा की गई है। दो पाली में होने वाली परीक्षा में प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 तक चलेगी। दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमडीडीएम केंद्र 

    परीक्षा केंद्र एमडीडीएम में चैपमैन, राजकीय हाईस्कूल ब्रह्मपुरा, आरके एलझा हाईस्कूल खंगुरा, द्वितीय पाली में एसबी हाईस्कूल जैतपुर, प्रोजेक्ट गल्र्स हाईस्कूल कुढऩी, राजकुमारी गल्र्स स्कूल बहिलवारा की परीक्षा होगी। 

    आरबीबीएम कॉलेज 

    परीक्षा केंद्र आरबीबीएम कॉलेज में  आबिदा हाई स्कूल, नवराष्ट्रीय विद्यालय पताही व राधा देवी गल्र्स सिकंदरपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली में महिला शिल्प कला भवन मुजफ्फरपुर, बीवाईजी हाईस्कूल फतेहाबाद मुजफ्फरपुर, उत्क्रमित एमएस विद्यालय भगवानपुर, महसन अजाजी गल्र्स हाईस्कूल अजाजी नगर मुजफ्फरपुर व महंत सुखदेव दास हाईसकूल कन्हौली रामबाग रोड है। 

    एमएसकेबी कॉलेज 

    परीक्षा केंद्र एमएसकेबी कॉलेज में प्रथम पाली में उर्दू गल्र्स हाईस्कूल चंदवारा, महावीर हाईस्कूल मथानी, उत्क्रमित विद्यालय बथनाहा, एमजे कांटी, यूएमएस बलूर भटगामा गायघाट के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, द्वितीय पाली में आरकेडी हाईस्कूल राजेपुर लखाना, आरके शीतल हाईस्कूल व उत्क्रमित एमएस मुशहरी के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 

    उर्दू गल्र्स हाई स्कूल चंदवारा 

    परीक्षा केंद्र उर्दू गल्र्स हाई स्कूल चंदवारा में विद्या बिहार हाईस्कूल, सर्वोदय हाईस्कूल पियर प्रथम पाली में विद्यार्थी परीक्षा देंगे। 

     द्वितीय पाली में उत्क्रमित एमएस बैगना किशनपुर औराई, उत्क्रमित एमएस कटरा, उत्क्रमित एमएस विद्यालय मोतीपुर के परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

    राधाकृष्ण केडिया गल्र्स हाईस्कूल 

    राधाकृष्ण केडिया गल्र्स हाई स्कूल परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में आरके गल्र्स स्कूल जूरन छपरा, एसवीएस हाईस्कूल रोहुआ, आरएन प्रोजेक्ट गल्र्स हाईस्कूल कांटा, मुजफ्फरपुर व द्वितीय पाली में हाईस्कूल मोतीपुर व रामचंदर हाईस्कूल बीरपुर के विद्यार्थी भाग लेंगे। 

    राधा देवी बालिका हाईस्कूल सिकंदरपुर

    परीक्षा केंद्र राधा देवी बालिका हाईस्कूल सिकंदरपुर में आरएसएस स्कूल बिशनपुर बघनगरी, मुजफ्फरपुर, एसबी हाईस्कूल जगदीशपुर मुजफ्फरपुर बागमती हाईस्कूल जनार,द्वितीय पाली में एसवाईएस हाईस्कूल तुर्की, उत्क्रमित एमएस रेपुरा मड़वन, उत्क्रमित एमएस विद्यालय गोरीगमाधी के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 

    विद्या बिहार में रमेश रानी गल्र्स हाईस्कूल

    परीक्षा केंद्र विद्या बिहार में रमेश रानी गल्र्स हाईस्कूल, आरकेटी हाईस्कूल बेरई द्वितीय पाली में आरएसपीवी कमलपुरा, आरकेएसएसबी हाईस्कूल सरमसपुर मुजफ्फरपुर के परीक्षार्थी भाग लेंगे। 

    चैपमैन गल्र्स हाईस्कूल 

    परीक्षा केंद्र चैपमैन गल्र्स हाईस्कूल में आरके हाईस्कूल जारंग, बीयूवी सर सैयद अली मुजफ्फरपुर, द्वितीय पाली में एसआरएसएस हाईस्कूल शर्फुद्दीनपुर, आरकेएमपी हाईस्कूल गोरीगामा के परीक्षार्थी भाग लेंगे। 

    मुखर्जी सेमिनरी 

    मुखर्जी सेमिनरी में आरएसएन हाईस्कूल मुरौल, आरकेएम हाईस्कूल जमालाबाद, आरके हाईस्कूल शाही मीनापुर और द्वितीय पाली में गांधी जानकी हायर सेकेंडरी स्कूल भटकौना स्कूल के परीक्षार्थी भाग लेंगे। 

    प्रभात तारा गल्र्स हाईस्कूल

    परीक्षा केंद्र प्रभात तारा गल्र्स हाईस्कूल में जीएन हाईस्कूल चंद्रहट्टी, आरके हाईस्कूल साहिला हथौड़ी, द्वितीय पाली में आरएसडीएन हाईस्कूल पानापुर व एमआरएस हाईस्कूल मनियारी मुजफ्फरपुर 

    बीएयू सर सैयद अली 

    परीक्षा केंद्र बीएयू सर सैयद अली  में उत्क्रमित एमएस कुढऩी, द्वितीय पाली में उत्क्रमित एमएस विद्यालय बंदरा, उत्क्रमित एमएस विद्यालय मोतीपुर, उत्क्रमित विद्यालय कुढऩी, नव उत्क्रमित विद्यालय गायघाट,  नव उत्क्रमित लखनपुर कटरा, नव उत्क्रमित विद्यालय मड़वन के परीक्षार्थी होंगे। 

    जिला स्कूल

    जिला स्कूल परीक्षा केंद्र में आरजे हाईस्कूल औराई व डीएन हाईस्कूल मुजफ्फरपुर और द्वितीय पाली में आरकेपीएन हाईस्कूल बोचहां व डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह हाईस्कूल सेमरा, मुजफ्फरपुर के परीक्षार्थी होंगे। 

    आबेदा हाईस्कूल

    परीक्षा केंद्र आबेदा हाईस्कूल में रामप्यारी हाईस्कूल नरमा, आरके तिरहुत एकेडमी, एसआरजे हाईस्कूल और द्वितीय पाली में आरके एसपी एकेडमी  हरदी के विद्यार्थी भाग लेंगे।

    प्रिस्टाइन स्कूल बीएमपी छह 

    परीक्षा केंद्र प्रिस्टाइन स्कूल बीएमपी छह में एनके हाईस्कूल, भरवारी हाईस्कूल, आरकेआरडी हार्ईस्कूल। द्वितीय पाली में आरजी हाईस्कूल देवरिया, जाता हाईस्कूल महवल कुढऩी। डॉलफीन पब्लिक स्कूल मालीघाट में एसबी हाईस्कूल बरुआरी, हाईस्कूल जजुआर, हीरा कमला हाईस्कूल गोपालपुर, उत्क्रमित विद्यालय मोहम्मदपुर मोहमदा, द्वितीय पाली में सीके हाईस्कूल कमतौल, आरके एसजीएस हार्ईस्कूल, उत्क्रमित एमएस विशुनपुर सरैया, बालदेव गल्र्स हाईस्कूल जगदीशपुर, हाईस्कूल बैंगना, रामजीवन गल्र्स हाईस्कूल धर्मपुर सुस्ता, सीयाबाती कपितदेव हाईस्कूल, जयवंती कुंवर हाईस्कूल के परीक्षार्थी भाग लेंगे।