Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय खरे को भोजपुरी फिल्मों का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड Muzaffarpur News

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 13 Oct 2019 12:09 PM (IST)

    कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में मिला सम्मान। कहा- मुशहरी के मणिका मन का सौंदर्यीकरण कर उसे शूटिंग स्थल के रूप में विकसित करने की जरूरत। ...और पढ़ें

    Hero Image
    विजय खरे को भोजपुरी फिल्मों का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। भोजपुरी फिल्मों के अमरीश पुरी कहे जाने वाले अभिनेता विजय खरे को हाल ही में भोजपुरिया समाज की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह अवार्ड कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में दिया गया। शनिवार को कालीबाड़ी रोड, तीन पोखरिया स्थित अपने आवास पर उन्होंने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सम्मान लेकर लौटे खरे ने बताया कि वैसे तो फिल्म नगरी मुंबई की ओर उन्होंने 1962 में रुख किया था, किंतु अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण 1974 में हुआ। इस दौरान 12 वर्ष की अवधि में ये कई फिल्मी हस्तियों के सान्निध्य में रहे। पिछले चार दशकों में इन्होंने भोजपुरी फिल्मों में कई उतार-चढ़ाव देखे। ये कहते हैं कि इन दिनों फिल्मों में काफी अश्लीलता आई है। इसे दूर करने के लिए बुद्धिजीवियों को सक्रिय पहल करनी होगी। आज भोजपुरी में बड़े बजट की फिल्में तो बन रही हैं, मगर दर्शकों को पहले की तरह साफ-सुथरी फिल्म शायद ही देखने को मिलती है।

    वहीं उन्होंने मुशहरी के मणिका मन के सौंदर्यीकरण पर जोर देते हुए कहा कि यदि सरकार इस दिशा में शीघ्र पहल करती तो फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए एक बेहतरीन जगह मिल जाती। मौके पर पूर्व उपमेयर विवेक कुमार भी थे।